अगले साल जर्मनी में चुनाव हैं और अब चांसलर एंगेला मर्केल की खुले दरवाज़े वाली माइग्रेशन पॉलिसी पर हमले तेज़ हो गए हैं.
ये घटना उनकी सियासी महत्वाकांक्षाओं के आड़े आ सकती है. जर्मनी में प्रवासियों के साथ अनुवादक के तौर पर काम कर रहे टॉम वाइख़र्ट बताते हैं कि यूरोप में बढ़ रहे हमलों से प्रवासियों के लिए क्या कुछ बदला है.