सोमवार रात तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रे कार्लोव की हत्या कर दी गई थी. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने कथित हत्यारे को भी मार दिया. अब एक 18 सदस्यीय रूसी टीम तुर्की पहुंच गई है.
ये टीम हत्या के कारणों की जांच करेगी. रूसी राजदूत को ड्यूटी से हटाए गए एक पुलिस अधिकारी ने गोली मारी थी.