झुमरीतिलैया : मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 11 मई से नगर पर्षद के चार ट्रैक्टर चालक व 36 अस्थायी मजदूर हड़ताल पर हैं. इस कारण शहर में गंदगी का अंबार लग गया है. कचरे का उठाव नहीं हो पा रहा है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं नगर पर्षद कार्यालय चकाचक है.
स्टेशन रोड, रांची-पटना रोड, रजगढ़िया रोड, डॉक्टर गली, पूजा भंडार का इलाका हटिया रोड, झंडा चौक व अशोका होटल के पीछे के मुहल्ले में कचरों का अंबार लगा है. बदबू से बाजार में चलना दूभर हो गया है. वहीं लग्न का मौसम होने के कारण शादी विवाह वाले घरों में टैंकर से पानी पहुंचाने में भी नगर पर्षद को काफी असुविधा हो रही है.
सफाई नहीं हुई, तो होगा आंदोलन (माले) भाकपा माले के संदीप कुमार ने कहा कि अभी शादी-विवाह का मौसम है और शहर में गंदगी का अंबार लगा है. उन्होंने नगर पर्षद बोर्ड व प्रशासन से कहा कि अगर शीघ्र सफाई नहीं करायी गयी, तो आंदोलन करेंगे. अधिकारी मजदूरों की हड़ताल का बहना न बनायें.