Hillary Clinton | Donald Trump |
Electoral Votes | Electoral Votes |
218 | 276 |
अमेरिका के 45वां राष्ट्रपति बनने के लिए मुकाबला 69 साल की डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन और 70 वर्ष के रिपब्लिकन डोनल्ड ट्रंप के बीच चल रहा था जो अब खत्म हो गया है. इस मुकाबले में ट्रंप ने बाजी मार ली है. जीत के पहले ही ट्रंप को चारो ओर से बधाई मिलनी शुरू हो चुकी थी. ट्रंप की जीत की खबर के साथ ही दुनियाभर में समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पडी है. परिणामों में 270 इलेक्टोरल वोट्स की रेस में ट्रंप को 276 जबकि हिलेरी को 218 इलेक्टोरल वोट हासिल हुए.
01: 29 PM :ट्रंप ने कहा कि यह बहुत कठिन था. राजनीति आसान काम नहीं है. हमारे पास एक शानदार टीम है. हमारी सबसे दोस्ती होगी… दुश्मनों से भी… उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन बिजनेस में बिताया है, दुनिया भर में प्रॉजेक्ट पूरे किए, अब देश के लिए करूंगा.उन्होंने अपने भाषण की समाप्ति इन शब्दों के साथ की- आइ लव अमेरिका….
01: 25 PM :ट्रंप ने कहा कि हिलेरी ने देश की बहुत सेवा की है. मैं उनका शुक्रियाअदा करता हूं. अब हम अमेरिकन डीम को पूरा करेंगे. देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर देश का पुनर्निर्माण करेंगे. ट्रंप मंच पर पूरे परिवार के साथ आए और अपनी जीत में परिवार का भी योगदान बताया. इस अवसर पर उन्होंने अपने माता-पिता को भी याद किया और कहा कि हम एक बेहतर और शानदार अमेरिका बनायेंगे. ट्रंप ने मंच पर अपनी पत्नी का नाम लिया और उसे धन्यवाद दिया.
01 : 18 PM :विजय प्राप्त करने के बाद अपनी विक्टरी भाषण में ट्रंप ने अमेरिकी जनता को धन्यवाद किया और उनके समर्थन के प्रति आभार जताया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत धन्यवाद से की…. उन्होंने कहा कि हिलेरी ने मुझे फोन किया और हमारी जीत पर बधाई दी और मैंने उन्हें इस कांटे की टक्कर के लिए बधाई दी. अब समय आ गया है कि सभी अमेरिकी एकजुट हों.
01 : 12 PM :हिलरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप बन चुके हैं. जीत के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप इलेक्शन हेडक्वॉर्टर पहुंचे हैं. डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के 19वें रिपब्लिकन राष्ट्रपति बने हैं. पिछले रिपब्लिकन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश थे.
01: 08 PM :ट्रंप पहुंचे समर्थकों के बीच, थोड़ी देर में करेंगे समर्थकों को संबोधित
12: 59 PM:डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास, होंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति
12 : 41 PM :हिलेरी क्लिंटन अपने समर्थकों को नहीं करेंगी संबोधित
12: 12 PM :अंतिम दौर में पहुंचा अमेरिकी चुनाव, फिलहाल ट्रंप हिलेरी से हैं काफी आगे
12: 05 PM :पेंसिलवेनिया में जीत के साथ सेनेट पर भी रिपब्लिकन्स ने जमाया कब्जा: ANI
11: 48 AM : #USElectionday – टूटा ट्विटर का रेकॉर्ड: अबतक चुनाव पर 35 मिलियन ट्वीट किए गए
11: 30 AM :सेनेट में अबतक डेमोक्रैट्स को 46 और रिपब्लिकन्स को 48 सीट मिली: ब्लूमबर्ग
11: 25 AM :ट्रंप समर्थक मना रहे हैं जीत का जश्न, हिलेरी खेमे में उदासी
11: 15 AM :अब तक के रुझानों की माने तो डोनल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन से ज्यादा स्विंग स्टेट पर जीत दर्ज की है.
11: 12 AM :रुझानों के अनुसारट्रंप ‘जीत’ से 26 क़दम दूर
11: 01 AM :पेंसिलवेनिया और मिशिगन में ट्रंप बढत बनाए हुए हैं, दोनों जगह 20 और 16 इलेक्टोरल वोट
10 : 54 AM : हिलेरी क्लिंटन ने निवाडा से दर्ज की जीत
10 : 44 AM :9 स्टेट के नतीजे आने बाकी हैं जबकि 41 स्टेट के आंकड़े साफ हो चुके हैं.
09: 59 AM :डोनाल्डट्रंपने महत्वपूर्ण स्विंग स्टेट ओहायो में जीत दर्ज की
09: 57 AM :भारतीय मूल की कमला हैरिस इतिहास रचते हुए कैलिफॉर्निया से सेनेटेर बनीं हैं.
09: 55 AM :ट्रंप के विरोधी जमा हुए वाइट हाउस के बाहर: AFP
09: 34 AM :डेमोक्रैट उम्मीदवार हिलरी को अहम राज्य कैलिफॉर्निया में जीत मिल चुकी है: AP
09: 30 AM : कांटे की टक्कर: ट्रंप को अबतक 216 इलेक्टोरल वोट मिले हैं जबकि हिलरी को 202 वोट मिले हैं- ABP LIVE
09: 04 AM :हिलरी क्लिंटन को वर्जिनिया में जीत मिली है: AFP
08 : 48 AM :अहम राज्य फ्लॉरिडा से ट्रंप को मिली जीत
08: 45 AM :डॉनल्ड ट्रंप ने मिजोरी में जीत की ओर कदम बढाया: ब्लूमबर्ग
08: 37 AM :ट्रंप ने मॉन्टाना में हासिल की जीत : CNN
08: 23 AM :यूएस चुनावों में बढत की ओर ट्रंप, तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 2 फीसदी की गिरावट
08: 17 AM :फ्लॉरिडा, वर्जिनिया और ओहायो में हिलरी पर ट्रंप की बढ़त बरकरार है: रॉयटर्स
08: 11 AM :रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को लूईज़ियाना में जीत मिली
08: 06 AM :टेक्सस में ट्रंप ने हिलरी को हरा दिया: न्यू यॉर्क टाइम्स
7: 53 AM :हिलरी क्लिंटन को कनेक्टिकट में मिली जीत. ट्रंप को अबतक 139 इलेक्टोरल वोट जबकि हिलरी को 97 वोट : Fox News
7: 44 AM :ट्रंप ने एक बार फिर हिलरी को पछाड़ दिया है. 129 इलेक्टोरल वोट पर ट्रंप ने कब्जा जमाया है जबकि 97 पर हिलरी को जीत मिली है.
7: 36 AM :डेमोक्रैट उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन ने इलिनॉइ में जीत हासिल की.
7: 32 AM :38 इलेक्टोरल वोट वाले राज्य टेक्सस में ट्रंप ने हिलरी को पछाड़ दिया है.
7:30 AM :रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप ने मिसिसिपी से जीत हासिल की
7: 20 AM :वर्जिनिया में 59 प्रतिशत परिणाम आ चुके हैं. ट्रंप ने हिलरी पर बना ली है बढ़त.
7: 02 AM :हाउस ऑफ रेप्रिज़ेंटटिव में रिपब्लिकन्स ने फिर बहुमत हासिल किया
6: 59 AM :फ्लॉरिडा में रिपब्लिकन ट्रंप की बढ़त जारी पिछले दो चुनावों में फ्लॉरिडा पर रहा है डेमोक्रैट्स का कब्जा
6:50AM डोनॉल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलिना सीट जीता
6:40 AM फ्लोरिडा में रिपब्लकिन पार्टी उम्मीदवार मोर्क रूबियो जीते
6:39 AM 270 इलेक्टोरल वोटों की गिनती में हिलेरी क्लिंटन ने ट्रंप पर 68-37 से लीड हासिल की
6:38 AM हिलेरी क्लिंटन ने इलियनंस में जीत दर्ज की
6:08AM जीत के लिए 270 इलेक्ट्रोल वोट्स हिलेरी क्लिंटन- 68 व ट्रंप -37 में आगे
6:07AM डोनॉल्ड ट्रंप ने वेस्ट वर्जिनीया जीता
6:06 AMओहियो से रिपब्लिकन उम्मीदवार रोब पोर्टमेन ने ओहियो सीट जीता
6:05 AM अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए जादुई आंकड़ा 270 सीटों के लिए ट्रंप ने 17 सीटों व हिलेरी ने 3 में बढ़त बनायी है : सीएनएन
6:01 AMनार्थ कैरोलीना में वोटिंग अवधि बढ़ा दी गयी है.
5:48 AM ट्रंप 19 में आगे व हिलेरी 3 सीटों में आगे चल रही है: सीएनएन
5:33AMसीएनएन के नये सर्वे के मुताबिक इंडियाना में ट्रंप की जीत हो सकती है वहीं हिलेरी का केंटुकी सीट जीतने की संभावना
5:07 AM ट्रंप के कैंपेन मैनेजर केलयाने कोनवे ने कहा कि डोनॉल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी के बड़े नेताओं का सहयोग नहीं मिला
5:05 AMला -एरिया पोलिंग स्टेशन के समीप चली गोली, दो घायल
5:00AM : अमेरिका के कई राज्यों में वोटिंग खत्म, सर्वे में हिलेरी की बढ़त
4:35 AMज्यादातर अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि वो सिंतबर में ही इस बात का निर्णय कर लिये थे कि किसे वोट देना है.
4:19 : एक्जिट पोल में जारी सर्वे में यह कहा गया है कि इस बार के चुनाव में दोनों ही प्रत्याशी बेहद नापसंद किये गये हैं. ट्रंप व हिलेरी दोनों वोटर्स को प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं.
4:12 AM ट्रंप ने टवीट कर कहा कि मैं ‘ट्रंप टावर’ में वोटों की गिनती के समय रहूंगा. यह मेरे लिए बेहद रोमांचक क्षण रहेगा
4:11 AM कई जगहों में वोटिंग मशीन में गड़बड़ी की खबर
हिलेरी ने भी डाला वोट
Happy Election Day! https://t.co/jfd3CXLD1s pic.twitter.com/IfOBRuvQzJ
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) November 8, 2016
3:59 AM सर्वे में ट्रंप से काफी आग हैं हिलेरी