फेसबुक ने एक नया ऐप पेपर लांच किया है. यह ऐप स्मार्टफोन पर आर्टिकल्स और दूसरे कॉन्टेंट देखने और शेयर करने के लिए ऑनलाइन न्यूज पेपर की तरह काम करेगा. फेसबुक ने इस सर्विस के बारे में कहा, शानदार डिजाइन, फुलस्क्र ीन और सरल लेआउट के साथ पेपर स्टोरीटेलिंग को और खूबसूरत बनाएगा.
फेसबुक क्रिएटिव लैब्स का यह पहला प्रॉडक्ट 3 फरवरी से आईओएस पर इस्तेमाल किया जा रहा है. अब इसके ऐंड्रॉयड पर भी आने की उम्मीद है. पेपर स्टोरीज और थीम्ड सेक्शंस देगा, जिसमें लोग न्यूज हेडलाइंस, फूड, स्पोर्ट्स और साइंस जैसे कई टॉपिक चुन सकते हैं. इसका डिजाइन टाइल्स की तरह बनाया गया है, जिसमें यूजर पर्सनल फेसबुक फीड पाने के लिए डिस्प्ले को कस्टमाइज कर सकते हैं.