19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक के साथ संयुक्त सैन्य अभ्‍यास POK में नहीं होगा, खबर गलत : रूस

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : रूस ने शुक्रवार देर रात उन खबरों को खारिज करा दिया कि उसकी सेना पाकिस्तानी बलों के साथ गिलगित-बाल्तिस्तान (पाक अधिकृत कश्‍मीर) में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगी और कहा कि आतंकवाद रोधी अभ्यास खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में होंगे. ये खबर सरासर गलत है. भारत ने पीओके में रूस के संयुक्त सैन्‍य अभ्‍यास […]

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : रूस ने शुक्रवार देर रात उन खबरों को खारिज करा दिया कि उसकी सेना पाकिस्तानी बलों के साथ गिलगित-बाल्तिस्तान (पाक अधिकृत कश्‍मीर) में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेगी और कहा कि आतंकवाद रोधी अभ्यास खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में होंगे. ये खबर सरासर गलत है. भारत ने पीओके में रूस के संयुक्त सैन्‍य अभ्‍यास को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की थी. गिलगित-बाल्तिस्तान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा है. आपको बता दें कि रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी तास ने ही पहले यह जानकारी दी थी कि संयुक्त सैन्य अभ्यास पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिलगित-बाल्टिस्तान के रत्तू में आर्मी स्कूल से शुरू होगा.

हालांकि बाद में तास की वेबसाइट से इस जानकारी को हटा लिया गया. रुसी सेना पाकिस्तान के साथ अपने पहले संयुक्त अभ्यास के लिए कल इस्लामाबाद पहुंच गई है. आज से वह आतंक रोधी सैन्य अभ्यास ‘फ्रेंडशिप-2016′ में हिस्सा लेगी. इस अभ्यास से दोनों देशों के बढते सैन्य संबंधों का पता चलता है.

रूसी दूतावास ने नयी दिल्ली में एक बयान में कहा, ‘प्रेस के एक वर्ग में आई खबरों के उलट रूस-पाकिस्तान आतंकवाद रोधी अभ्यास तथाकथित ‘आजाद कश्मीर’ या गिलगित एवं बाल्तिस्तान जैसे किसी भी दूसरे संवेदनशील या समस्याग्रस्त इलाके में नहीं हो रहे और कभी भी नहीं होंगे.’ दूतावास ने पख्तूनख्वा की एक जगह की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘अभ्यास केवल चेरात में होंगे.’ चेरात पेशावर से दक्षिणपूर्व में 34 मील की दूरी पर स्थित है. रूसी दूतावास ने कहा, ‘रत्तू के हाई एल्टिट्यूड मिलिटरी स्कूल में अभ्यास होने की सभी खबरें गलत और शरारतपूर्ण है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें