11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार के आरोपों में मुकदमे का सामना करेंगे ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला

ब्रासीलिया : ब्राजील के एक जज ने फैसला सुनाया है कि पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमे का सामना करना होगा. अभियोजकों ने इस लोकप्रिय वामपंथी नेता पर सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास संबंधी घोटाले का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया है. पेट्रोब्रास जांच संबंधी मामले की सुनवाई कर […]

ब्रासीलिया : ब्राजील के एक जज ने फैसला सुनाया है कि पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा को भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमे का सामना करना होगा. अभियोजकों ने इस लोकप्रिय वामपंथी नेता पर सरकारी तेल कंपनी पेट्रोब्रास संबंधी घोटाले का मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया है. पेट्रोब्रास जांच संबंधी मामले की सुनवाई कर रहे जज सर्जियो मोरो ने लूला के खिलाफ जांच कर रहे अभियोजकों द्वारा पिछले सप्ताह दायर किये गये आरोपों को स्वीकृति दे दी. इसके साथ ही लूला इस मामले में सुनवाई का सामना करने वाले सबसे हाई प्रोफाइल नेता बन गए हैं.

इस मामले में संलिप्तता को लेकर देश के कुछ सबसे शक्तिशाली कारोबारी कार्यकारी अधिकारी एवं नेता निशाने पर आ गए हैं. मोरो ने अपने फैसले में कहा, ‘(लूला की) जवाबदेही के पर्याप्त सबूत होने के मद्देनजर मैं आरोपों में मुकदमा चलाने को स्वीकृति देता हूं.’ लूला पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत के रुप में 11 लाख डॉलर की राशि स्वीकार की. लूला पर लगाये गये आरोपों में एक आरोप यह भी शामिल है कि लूला और उनकी पत्नी ने एक बड़ी निर्माण कंपनी ओएएस से समुद्र किनारे एक अपार्टमेंट लिया और कंपनी से उसमें और निर्माण भी कराया.

पेट्रोब्रास घोटाले में ओएएस के भी शामिल होने का आरोप है. वर्ष 2003 से 2011 तक देश के राष्ट्रपति की जिम्मेदारी निभाने वाले लूला पहली बार कानून के समक्ष आएंगे. यह मामला वर्ष 2018 में राष्ट्रपति पद के चुनावों में राजनीतिक वापसी की लूला की उम्मीदों पर पारी फेर सकता है. इस मामले ने वामपंथी वर्कर्स पार्टी की छवि खराब की है. लूला ने इस पार्टी की सह-स्थापना की थी. सत्ता पर पिछले 13 वर्षों से काबिज पार्टी का शासन पिछले महीने उस समय समाप्त हो गया था जब लूला द्वारा चुनी गईं उनकी उत्तराधिकारी दिल्मा रोसेफ को उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के बाद बजट संबंधी अनियमितताओं का दोषी ठहराया गया था.

हालांकि दिल्मा के खिलाफ लगे आरोप पेट्रोब्रास मामले से जुड़े नहीं हैं लेकिन ब्राजील में भीषण मंदी के दौर में सामने आए इस घोटाले ने उन्हें पद से हटाने में बडी भूमिका निभाई. लूला ने ब्राजील में गहरी जडें जमा चुकी सदियों पुरानी असमानता को दूर करने के लिए कारोबार अनुरुप आर्थिक नीति को सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों के साथ जोडने के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त की थी. उन्होंने 2014 विश्व कप और रियो डी जनेरियो ओलंपिक की मेजबानी हासिल करने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें