14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 सालों बाद 10 दिनों का नवरात्र

एक को है पहली पूजा, 11 अक्तूबर को विजयादशमी आदि शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की अाराधना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र इस बार दस दिनों का होगा. द्वितीया की तिथि दो दिनों तक रहने के कारण नवरात्र दस दिनों तकचलेगा. 16 सालों बाद ऐसा अवसर आया है. आमतौर पर नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र […]

एक को है पहली पूजा, 11 अक्तूबर को विजयादशमी
आदि शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की अाराधना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र इस बार दस दिनों का होगा. द्वितीया की तिथि दो दिनों तक रहने के कारण नवरात्र दस दिनों तकचलेगा. 16 सालों बाद ऐसा अवसर आया है. आमतौर पर नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र अनुष्ठान में मां दुर्गा के नौ रूपों क्रमश: शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. हालांकि तिथि घटने पर कभी-कभी यह अनुष्ठान आठ दिनों का हो जाता है. एक से लेकर 10 अक्तूबर तक नवरात्र मनाया जायेगा. 11वें दिन विजयादशमी मनायी जायेगी.
इस बार माता का आगमन घोड़े पर होगा. वहीं गमन मुर्गा पर हो रहा है. इस कारण से आना व जाना दोनों ही शुभ नहीं है. इस संबंध में पं अमित माधव के अनुसार मां का घोड़े पर आगमन का मतलब काफी भयावह होता है. युद्ध, मार-काट सहित देश के किसी बड़े नेता का दुर्घटना की चपेट में आना. वहीं, मुर्गा पर जाना आपसी कलह का संकेत देता है. इसलिए, आदि शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा का आगमन और विदाई दोनों में से कोई भी अच्छा नहीं है.
कब किस तिथि को होगी पूजा
प्रतिपदा 1 अक्तूबर शनिवार
द्वितीया 2 अक्तूबर रविवार
द्वितीया 3 अक्तूबर सोमवार
तृतीया 4 अक्तूबर मंगलवार
चतुर्थी 5 अक्तूबर बुधवार
पंचमी 6 अक्तूबर गुरुवार
षष्ठी 7 अक्तूबर शुक्रवार
सप्तमी 8 अक्तूबर शनिवार
अष्टमी 9 अक्तूबर रविवार
नवमी 10 अक्तूबर सोमवार
दशमी 11 अक्तूबर मंगलवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें