‘द टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ हरियाणा में पुलिस को ज़िम्मेदारी दी गई है कि वो बाज़ार में बिकने वाली बिरयानी की जाँच करें और पता लगाएं कि कहीं उसमें बीफ़ तो नहीं है. मेवात ज़िले के पुलिसकर्मियों को बक़रीद से पहले ‘बिरयानी में बीफ़ सूंघने’ का आदेश दिया गया है. राज्य सरकार के गौ सेवा आयोग ने राज्य के मुस्लिम बहुल इलाक़े में त्यौहार से पहले पुलिसकर्मियों को बिरयानी बेचने वालों की जांच करने के लिए कहा है.
अख़बार की एक और रिपोर्ट के मुताबिक़ केंद्र सरकार कुछ चुनिंदा कश्मीरी अलगाववादी नेताओं की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए उन्हें पासपोर्ट न देने पर विचार कर रही है. एक अधिकारी ने अख़बार से कहा, "हमने चुनिंदा अलगाववादियों को पासपोर्ट न देने का निर्णय लिया है."
अन्ना हज़ारे ने कहा है कि केजरीवाल ने लोगों का भरोसा और उम्मीदें तोड़ी हैं.हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अन्ना हज़ारे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि संदीप कुमार और अन्य आप नेताओं पर लगे आरोप गंभीर और पीड़ादायक हैं.
अगले साल होने वाली चैपियंस ट्रॉफ़ी पर हो रहे ख़र्च को लेकर हुए विवाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी को चैंपियंस ट्राफ़ी से भारतीय टीम को बाहर करने की धमकी दी है.‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक़ इंग्लैंड में होने वाली ट्राफ़ी के ख़र्च को लेकर कुछ दिन पहले हुई आईसीसी की वित्तीय समिति की बैठक से भारत को बाहर रखा गया था जिससे भारत नाराज़ है.
‘द हिंदू’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली में ज़ेवरात की दुकान के मालिक से रिश्वत लेने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. स्पेशल सेल के तीन अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक दुकान में चोरी के मामले को सुलझाने के बदले मालिक से 18 लाख रुपए वसूल लिए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)