11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: मार्च से एक ही कनेक्शन पर हाइ स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू

रांची: मार्च 2014 से रांची समेत पूरे झारखंड में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू हो जायेगी. इस माह से रिलायंस की फोर जी सेवा आरंभ हो रही है. इससे एक ही कनेक्शन से टीवी, इंटरनेट और मोबाइल की सेवा ली जा सकती है, वह भी दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के साथ. खर्च भी […]

रांची: मार्च 2014 से रांची समेत पूरे झारखंड में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू हो जायेगी. इस माह से रिलायंस की फोर जी सेवा आरंभ हो रही है. इससे एक ही कनेक्शन से टीवी, इंटरनेट और मोबाइल की सेवा ली जा सकती है, वह भी दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के साथ.

खर्च भी दो तिहाई कम हो जायेगा. अभी एक घर में इन तीनों की सेवा लेने पर एक महीने का खर्च करीब एक हजार आता है. फोर जी सेवा आरंभ होने पर यही खर्च घट कर 300 रुपये पर आ जायेगा. साथ ही पहले से चार गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी. अभी एक फिल्म डाउनलोड करने में एक से दो घंटे लगते हैं. फोर जी से तीन-चार मिनट में फिल्म डाउनलोड हो जायेगी.

क्या है 4जी सेवा
यह फोर जी लौंग टर्म इवोल्यूशन टेक्नोलॉजी (एलटीइजी) तकनीक है, जो फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) पर आधारित है. यानी घर में एक कनेक्शन लिया जायेगा, जहां एक वाइ-फाइ पोर्ट लगा दिया जायेगा. इससे टीवी, इंटरनेट और मोबाइल भी चलेंगे. फोर जी सेवा अभी अमेरिका, यूरोप के देशों में उपलब्ध है. एशिया में अभी यह केवल सिंगापुर और जापान में है. इसके बाद यह सेवा भारत में आरंभ हो रही है. कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार अभी पूरी दुनिया में इंटरनेट की अधिकतम स्पीड 62 मेगा बाइट पर सेकेंड (एमबीपीएस) है, जबकि भारत में यह 100 एमबीपीएस की स्पीड में मिलेगी. इससे इंटरनेट ड्रॉप होने की समस्या समाप्त होगी.

एचडी पिर क्वालिटी
घर में टीवी ऑन करने पर पिर की क्वालिटी सुधर जायेगी. यह हाई डिफनेशन पर आधारित पिर होगी. जिस तरह अभी डीटीएच या केबल कनेक्शन के जरिये टीवी के कार्यक्रम देखे जा रहे हैं, इससे कहीं बेहतर 4 जी में देखने का मौका मिलेगा. मोबाइल फोन में कॉल ड्राप और क्रास कनेक्शन की समस्या नहीं आयेगी.

आसान हो जायेगी ऑनलाइन रजिस्ट्री
झारखंड में सचिवालय से प्रखंड के प्रज्ञा केंद्र तक 4 जी सेवा दी जायेगी, जो साइबर आधारित होगी. सरकार को नि:शुल्क सेवा दी जायेगी. प्रज्ञा केंद्र में अभी अक्सर इंटरनेट सेवा ठप होने की शिकायत मिलती है, जो फोर जी तकनीक आने के बाद समाप्त हो जायेगी. आम लोगों को जमीन की ऑनलाइन रजिस्ट्री से लेकर हर प्रकार प्रमाण पत्र लेने में सुविधा होगी.4 जी सेवा रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड द्वारा लायी जा रही है. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक अनुषंगी कंपनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें