कौशलेंद्र रमण
लाइफ में हम अक्सर छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन, इससे बचना चाहिए. किसी छोटी-सी बात में जीवन का बड़ा सूत्र छुपा हो सकता है, यह हम तभी जान पायेंगे, जब उन पर ध्यान देंगे. पेड़ से सेब हमेशा नीचे ही गिरेगा, यह इतनी महत्वपूर्ण बात नहीं है कि इस पर ध्यान दिया जाये. लेकिन, न्यूटन का ध्यान इस ध्यान नहीं देने लायक बात पर गया और उन्होंने गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत खोज निकाला.
पानी से भरी केतली को जब आग पर रखा जाता है, तो कुछ देर बाद वाष्प की ताकत की वजह से केतली का ढक्कन ऊपर उठता है. इस दृश्य को हजारों वर्षों से लोगों ने देखा होगा, लेकिन किसी ने वाष्प की ताकत के बारे में नहीं सोचा. एक बार जेम्स वाट की मां ने पानी भरी केतली को आग पर रखा और पानी के उबलने के दौरान उसका ढक्कन उठने लगा. यह दृश्य देख कर जेम्स वाट को वाष्प की ताकत का एहसास हुआ, जिसका इस्तेमाल उन्होंने स्टीम इंजन को उन्नत बनाने में किया. ये दोनों खोज हमें सीख देते हैं कि जीवन में कोई भी बात छोटी नहीं होती. हम उसे छोटा समझ उसके महत्व को कम कर देते हैं. इससे नुकसान हमारा ही होता है. छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने का खामियाजा सिर्फ निजी जीवन में ही नहीं, प्रोफेशनल लाइफ में भी उठाना पड़ता है.
अनदेखी करने की आदत की वजह से हम अपने कार्यस्थल पर छोटी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं. इसका प्रभाव हमारे आउटपुट पर पड़ता है. यह हमारी तरक्की को भी प्रभावित करता है. कुछ लोग हैं, जो छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखते हैं. और ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो इस तरह के लोगों की आलोचना करते हैं. लेकिन, अगर सर्वे किया जाये तो पता चलेगा कि जो लोग हर छोटी बात का ध्यान रखते हैं, वह पर्सनल हो या प्रोफेशनल, दोनों लाइफ में खुश हैं.
kaushalendra.raman@prabhatkhabar.in