रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का बुधवार को देश लौटने पर शानदार स्वागत हुआ. दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी उपलब्धि पर बधाई देने वालों की भीड़ रही.
खबरों के अनुसार उनकी अगुवाई के लिए हरियाणा सरकार के पांच मंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा, "रियो ओलंपिक में पहला मेडल लाने वाली हरियाणा की बेटी है. हमें और देश को साक्षी पर गर्व है."
इस अवसर पर मीडिया से साक्षी मलिक ने कहा, "मेरा ये सबसे बड़ा सपना था कि मैं ओलंपिक जाऊं और देश के लिए मेडल लाऊं, 12 सालों से में इसके लिए मेहनत कर रही थी तो आज पूरी हुई. "
साक्षी ने कहा, " मेडल लेने का सपना देखना. मैं देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करना चाहती थी. "
उन्होंने कहा, "ओलंपिक के बाद ज़िंदगी बदल गई है. मैं ख़ुश हूं कि मैं अपने देश और परिवार को गर्वित महसूस कराने में सक्षम हुई."
उन्होंने कहा, "ये जानकार में बेहद खुश हूं कि मुझे खेल रत्न मिल रहा है."
मीडिया के आगे के प्लान पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अब तो बस कुछ दिन रिलेक्स करूंगी, क्योंकि इतने बड़े कॉम्पटिशन के बाद सबको थोड़ा रिलेक्स चाहिए होता है. इसके बाद वहीं जो हमारी ट्रेनिंग होती है."
जब उनसे पूछा गया कि आज के लिए क्या सोचा तो उन्होंने बताया "सब प्लान घर वालों ने बनाया हुआ है. "
उनका कहना था, "सुबह तो घर का खाना मुझे नहीं लगता मिलने वाला है. अभी तो पता नहीं कब नसीब होगा."
उन्होंने बताया, "मुकाबला जीतने के बाद जो मन किया वो खाया."
देश के युवाओं को क्या कहना चाहेंगी पर साक्षी ने कहा, " बहुत -बहुत थैंक्यू आपने मुझे सपोर्ट किया और आगे भी ऐसे ही सपोर्ट करते रहियेगा."
दिल्ली में ही नहीं बल्कि हरियाणा और रोहतक में उनके गांव मोखरा खास में उनके शानदार सम्मान समारोह करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)