11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#RIO2016 : मिलिए विश्व के उन 7 बेहतरीन एथलीटों से जिन्होंने जीते कई मेडल

रियो डी जिनेरियो : रियो ओलंपिक 2016 में जहां कुछ देशों के एक-दो मेडलों के लिए काफी मस्सकत करनी पड़ी, वहीं कुछ एथलीटों ने ना केवल कई मेडल जीते बल्कि पूरी दुनिया का दिल भी जीत लिया. शनिवार तक रियो ओलंपिक के विभिन्न स्पर्धाओं में इन एथलीटों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेउल्‍स की झड़ी […]

रियो डी जिनेरियो : रियो ओलंपिक 2016 में जहां कुछ देशों के एक-दो मेडलों के लिए काफी मस्सकत करनी पड़ी, वहीं कुछ एथलीटों ने ना केवल कई मेडल जीते बल्कि पूरी दुनिया का दिल भी जीत लिया. शनिवार तक रियो ओलंपिक के विभिन्न स्पर्धाओं में इन एथलीटों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेउल्‍स की झड़ी लगा दी. उन सात महारथियों ने गोल्ड मेडल की तिकड़ी अपने नाम की. कुछ ने तो पांच-पांच गोल्ड मेडल्स तक जीत लिए. अमेरिका के एथलीटों ने रियो में अपनी धाक जमाते हुए शनिवार तक कुल 111 मेडल्स जीते. इनमें 40 गोल्ड मेडल, 36 सिल्वर मेडल और 35 ब्रोंज मेडल शामिल हैं. सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाला एथलीट तैराक माइकल फेल्प्स भी अमेरिका के ही हैं. फेल्प्स ने तैराकी में 5 गोल्ड मेडल जीता इसके साथ ही वह छठे गोल्ड मेडल से चुक गये लेकिन सिल्वर अपने नाम कर लिया. इस प्रकार फ्लिप ने कुल छह मेडल जीते. अधिकतम मेडल्स जीतने वालों में दूसरा नाम भी अमेरिका की ही एथलीट तैराक केटी लिडेकी का है. इन्होंने तैराकी के विभिन्न प्रतियोगिताओं में 4 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया. आइए जानते हैं उन 7 बेहतरीन एथलीटों के बारे में जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल के प्रदर्शन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.

माइकल फेल्प्स

अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स तो जैसे सोना बटोरने की रियो ओलंपिक में आये थे. इन्होंने तैराकी के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में पांच गोल्ड मेडल अपने नाम किये. हां एक स्पर्धा में वे चूक जरुरी गये लेकिन उन्होंने उसमें भी सिल्वर मेडल हासिल किया. फेल्प्स को 4 गुना 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले में गोल्‍ड मिला. 200 मीटर बटरफ्लाई में भी फेल्प्स ने गोल्ड मेडल जीता. इसके बाद भी उनकी गोल्डन यात्रा नहीं रुकी. फेल्प्स ने तीसरे स्पर्धा 4 गुना 100 मीटर मेडली रिले में भी गोल्‍ड मेडल जीता. 4 गुना 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में फेल्प्स ने चौथा गोल्ड हासिल किया. इसके बाद भी उनकी जीत का सिलसिला नहीं थमा. पांचवा गोल्ड मेडल फेल्प्स ने 200 मीटर इंडीविजुअल मेडली में अपने नाम किया. अपने अंतिम और छठे गोल्‍ड मेडल से वे चंद सेकंड के लिए चूक गये और 100 मीटर बटरफ्लाई में उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

केटी लेडेकी

अमेरिका की ही एथलीट महिला तैराक केटी लेडेकी ने रियो ओलंपिक 2016 में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया. केटी ने पहला गोल्ड महिला तैराकी 200 मीटर फ्री स्टाइल में जीता. उसके बाद केटी ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 400 मीटर फ्री स्टाइल में भी केटी को कोई तैराक पछाड़ नहीं पाई और उन्होंने गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया. इस महिला तैराक ने अपना चौथा गोल्ड मेडल 4 गुना 200 मीटर फ्री स्टाइल रिले में हासिल किया. उसके बाद 4 गुना 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले में उनको सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

सिमोन बाइल्स

अमेरिका के लिए इससे बड़ी उपलब्धि और क्या होगी कि रियो ओलंपिक 2016 में तीसरी सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाली एथलीट भी उसी देश की हैं. जिमनास्ट सिमोन बाइल्स को रियो में 4 गोल्ड और एक ब्रोंज मेडल मिला है. सिमोन को पहला गोल्ड मेडल महिला वॉल्ट प्रतियोगिता में मिला. टीम ऑल अराउंड में भी सिमोन ने गोल्ड मेडल जीता. तीसरा गोल्ड सिमोन को महिला फ्लोर एक्सरसाइज में मिला. वहीं चौथा और अंतिम गोल्ड मेडल सिमोन ने महिला एकल ऑल अराउंड में जीतकर अपने खाते में गोल्ड मेडल की संख्‍या 4 कर ली. उसके बाद सिमोन को महिला बीम में ब्रोंज मेडल से ही संतोष करना पड़ा

कटिंका होसजू

रियो ओलंपिक 2016 में सर्वाधिक गोल्ड मेडल जीतने वालों में चौथा नाम हंगरी की महिला एथलीट कटिंका होसजू का है. कटिंका ने भी तैराकी में ही इन मेडलों को जीता है. 100 मीटर बैक स्ट्राक में कटिंका ने पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उसके बाद 400 मीटर एकल मेडली में भी कटिंगा ने बाजी मारी और दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया. तीसरा गोल्ड मेडल कटिंका को 200 मीटर एकल मेडली में मिला. वहीं 200 मीटर एकल बैक स्ट्राक में कटिंगा चूक गयी और उन्हें सिल्वर मेडल मिला.

रयान मर्फी

अमेरिका के युवा एथलीट तैराक रयान मर्फी ने भी इस ओलंपिक गेम में 3 गोल्ड मेडल जीते. रयान ने पुरुष वर्ग में 100 मीटर बैक स्ट्राक में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता. उसके बार 200 मीटर बैक स्ट्राक में भी रयान को गोल्ड मेडल ने नवाजा गया. 4 गुना 100 मीटर मेडली रिले में रयान के खाते में तीसरा गोल्ड मेडल आया.

डानुटा कोजक

हंगरी की इस एथलीट ने भी रियो ओलंपिक में कुछ कमाल नहीं दिखाया है. डोंगी स्प्रिंट की चैपिंयन डानुटा ने 500 क्यान डबल्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उसके बाद 500 मीटर क्यान सिंगल में भी डानुटा को गोल्ड मेडल हासिल हुआ. डानुटा को तीसरा गोल्ड मेडल 500 मीटर क्यान फोर के लिए दिया गया. इस प्रकार पूरे ओलंपिक में इस महिला एथलीट ने तीन गोल्ड मेडल हासिल किए.

उसैन बोल्ट

जमैका के एथलीट उसैन बोल्ट ने अपने दौड़ से सभी को अचंभित कर दिया. बोल्ट ने तीन गोल्ड जीते और 3 गोल्ड जीतने के बाद उन्होंने अपने आप को सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी भी कहा. बोल्ट ने 400 गुना 100 मीटर रिले में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता. उसके बाद भी वे नहीं रुके और 200 मीटर फर्राटा दौड़ में भी उन्होंने गोलृड मेडल हासिल किया. बोल्ट को तीसरा गोल्ड मेडल 100 मीटर फर्राट दौड़ में मिला.

प्रतिभावान एथलीटों की सूची यहीं समाप्त नहीं होती. ग्रेट ब्रिटेन के जैसन केन्नी ने साइकलिंग में 3 गोल्ड मेडल जीतकर अपना नाम भी सर्वाधिक पदक जीतने वालों में शामिल कर लिया है. उसी प्रकार अमेरिका की ही तैराक सिमोन मैनुल ने तैराकी में 2 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीता है. उसके बाद अमेरिका की ही तैराक मेडालिन डिराडो ने 2 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल और 1 ब्रोंज मेडल जीता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें