बॉलीवुड में सलमान खान की तरह बनने की ख्वाहिश रखने वाले एक्टरों की कमी नहीं, लेकिन खुद सलमान खान बहुत कम ही लोगों से प्रेरित हो पाते हैं.
आजकल सलमान खान पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का रंग कुछ ज्यादा ही चढा नज़र आ रहा है.
इसलिए सलमान ने सोहेल खान निर्देशित फ़िल्म ‘फ्रीकी अली’ के ट्रेलर लांच पर खुद को नवाज़ और नवाज़ को बॉलीवुड का अगला सलमान घोषित कर दिया.
इस मौके पर सलमान ने नवाज़ को सबसे विनम्र और टेलेंटेड अभिनेता का ख़िताब भी दे दिया.
हमेशा कैटरीना से जुड़े सवालों पर कन्नी काटने की कोशिश करने वाले सलमान खान ने इस मौके पर आखिर मान ही लिया की कैटरीना अब भी उनकी दोस्त है और हमेशा रहेगी.
‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान के साथ काम कर चुके नवाज़ जल्द ही सोहेल खान की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में नज़र आएंगे जो गोल्फ खेल पर आधारित है.
इस फिल्म में नवाज़ और एमी जैक्शन की मुख्य भूमिका है.
बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और एमी जैक्शन स्टारर ‘फ्रीकी अली’ और कैटरीना स्टारर ‘बार-बार देखो’ बॉक्स ऑफिस पर एक साथ आगामी 9 सितंबर को रिलीज हो रही है.
सलमान के मुताबिक दोनों ही फ़िल्में अलग-अलग जोनर की है और बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों को दर्शक ज़रूर पसंद करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)