रियो डि जनेरियो :दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स रियो ओलंपिक में यहां 200 मीटर बटरफ्लाई के फाइनल में पहुंच गये हैं और अपने रिकार्ड ओलंपिक स्वर्ण पदकों की संख्या को 20 करने के इरादे से बुधवार को उतरेंगे. फेल्प्स के अलावा केटी लेडेस्की की नजरें भी सोने के तमगे पर होगी.
सर्वकालिक सबसे सफल ओलंपियन फेल्प्स रियो में पहली ही अमेरिका की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम के साथ खिताब जीत चुके हैं और अब 31 बरस की उम्र में व्यक्तिगत चैम्पियन बनने के इरादे से उतरेंगे.
फेल्प्स ने 2004 और 2008 में 200 मीटर बटरफ्लाई का खिताब जीता था लेकिन 2012 में बेहद करीबी मुकाबले में उन्हें लि क्लोस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी और अपने अंतिम ओलंपिक में वह एक बार फिर यह खिताब अपने नाम करना चाहेंगे.
दूसरी तरफ लेडेस्की और सारा जोस्ट्रोम पहले ही रियो खेलों में विश्व रिकार्ड बना चुकी हैं और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में एक बार फिर खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगी.