11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rio Olympic 2016 में हिस्सा लेंगे 207 देशों के 11 हजार से अधिक एथलीट

कुल 207 देश, 11,239 एथलीट, 306 इवेंट और 28 खेल, जी हां, आपने सही समझा है, यह अवसर है ओलंपिक का. हर चार वर्ष के बाद आयोजित होने वाले इस खेल प्रतियोगिता को खेलों का महाकुंभ कहा जाता है. कल पांच अगस्त से यह प्रतियोगिता आरंभ हो रही है. भारतीय समयानुसार इसका उद्‌घाटन समारोह 6 […]

कुल 207 देश, 11,239 एथलीट, 306 इवेंट और 28 खेल, जी हां, आपने सही समझा है, यह अवसर है ओलंपिक का. हर चार वर्ष के बाद आयोजित होने वाले इस खेल प्रतियोगिता को खेलों का महाकुंभ कहा जाता है. कल पांच अगस्त से यह प्रतियोगिता आरंभ हो रही है. भारतीय समयानुसार इसका उद्‌घाटन समारोह 6 अगस्त को सुबह 4.30 बजे से होगा.

अमेरिका ने भेजे हैं सबसे अधिक एथलीट

रियो ओलंपिक में अमेरिका ने अपने सबसे अधिक एथलीट भेजे हैं. अमेरिकी दल में 550 एथलीट शामिल हैं. जो विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे.

21 देशों के दल में हैं सौ से अधिक एथलीट

इस बार के ओलंपिक में 21 देश ऐसे हैं जो अपने 100 से अधिक एथलीट भेज रहे हैं. सबसे अधिक एथलीट अमेरिका के 550, फिर ब्राजील 465, जर्मनी- 420, आस्ट्रेलिया 419, चीन-401, जापान-338, ब्रिटेन-336, फ्रांस-394, पोलैंड-242, रुस-274, साउथ कोरिया-204, भारत-118, मिस्र-117, कनाडा-304 और डेनमार्क-123 एथलीट शामिल हैं.

भारत ने भेजा है अबतक का सबसे बड़ा दल

भारत ने इस बार ओलंपिक में अबतक का सबसे बड़ा दल भेजा है. उसके 118 एथलीट रियो गये हैं. इंद्रजीत और धर्मवीर अब इस दल का हिस्सा नहीं हैं, अन्यथा पहले दल में 120 एथलीट शामिल थे. पिछले ओलंपिक में कुल 83 एथलीट, 60 पुरूष और 23 महिला प्रतिभागी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें