13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ये हैं पूर्व सीएम- पद छोड़ा, बंगला नहीं’

दिल्ली से छपने वाले ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ का कवर पन्ना है उत्तर प्रदेश के उन नेताओं पर जिन्होंने अपने सरकारी बंगले अभी तक खाली नहीं किए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया है कि वो सरकारी बंगले खाली करें. अख़बार ने अन्य राज्यों के उन नेताओं के नाम की सूची […]

Undefined
'ये हैं पूर्व सीएम- पद छोड़ा, बंगला नहीं' 9

दिल्ली से छपने वाले ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ का कवर पन्ना है उत्तर प्रदेश के उन नेताओं पर जिन्होंने अपने सरकारी बंगले अभी तक खाली नहीं किए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को आदेश दिया है कि वो सरकारी बंगले खाली करें. अख़बार ने अन्य राज्यों के उन नेताओं के नाम की सूची निकाली है जो पद छोड़ने के बाद भी सरकारी बंगले में रह रहे हैं.

इस लिस्ट में जो नाम शामिल हैं उनमें हैं – मुलायम सिंह यादव, उमा भारती, कल्याण सिंह, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार (पूर्व मुख्यमंत्री को तौर पर भी बंगला मिला), प्रफुल्ल कुमार महंता, अर्जुन मुंडा, शिबू सोरेन.

Undefined
'ये हैं पूर्व सीएम- पद छोड़ा, बंगला नहीं' 10

अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी गूगल अब दवाओं के क्षेत्र मेंपैर जमाने की तैयारी में है.

गूगल की मूल कंपनी एल्फाबेट दवाई बनाने वाली कंपनी ग्लैक्सो के साथ मिल कर एक नई कंपनी बनाने जा रही है. ये शरीर के भीतर में लगाए जाने वाले छोटे उपकरण बनाएगी. ये उपकरण शरीर की विद्युत तरंगों में बदलाव कर बीमारियों का इलाज करेंगे.

Undefined
'ये हैं पूर्व सीएम- पद छोड़ा, बंगला नहीं' 11

गोवा की सरकार ने हाल में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की गोवा यात्रा पर सरकारी खजाने से मात्र 500 रुपये खर्च किए थे. ये ख़बर छपी है आज के‘द स्टेट्समैन’ में.

ख़बर के अनुसार मंत्री दिलीप पारुलेकर ने विधानसभा को बताया कि अपनी यात्रा के दौरान केजरीवाल ने राज्य के गेस्ट हाउस में रहने से मना कर दिया था. सरकार की तरफ से उन्हें राज्य में आने पर फूलों का एक गुलदस्ता दिया गया था जिसकी क़ीमत 500 रुपये थी.

Undefined
'ये हैं पूर्व सीएम- पद छोड़ा, बंगला नहीं' 12

‘द पायनियर’ में छपी ख़बर के अनुसार दिल्ली में चार साल पहले हुए निर्भया बलात्कार मामले के बाद से अब तक दिल्ली में महिलाएं के ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा में कोई कमी नहीं आई है.

आंकड़ों के आनुसार इस संबंध में कड़े क़ानून बनाए जाने के बाद भी इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. जहां साल 2012 में बलात्कार के 706 मामले सामने आए थे, 2014 में 1,636 मामले, साल 2014 में 2,166 मामले और साल 2016 में जुलाई के महीने तक कुल 1,886 मामले सामने आए हैं.

Undefined
'ये हैं पूर्व सीएम- पद छोड़ा, बंगला नहीं' 13

‘एशियन एज’ में छपी एक ख़बर के अनुसार सरकारी विमान कंपनी एयर इंडिया ने अपने अधिकारियों के देश के भीतर महंगी गाड़ियों से सफर पर रोक लगा दी है.

कंपनी के खर्च में कटौती करने कि लिए कंपनी ने अपने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने दल के होटलों में ही रहें. कंपनी के अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि इस आदेश का उल्लघंन करने वोलों पर कार्यवाई की जाएगी.

Undefined
'ये हैं पूर्व सीएम- पद छोड़ा, बंगला नहीं' 14

‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में छपी एक ख़बर के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने फैसला किया है कि वो एक ख़ास सोशल मीडिया सेल का गठन करेगा जो निगेटिव पोस्ट यानी ‘नकारात्मक पोस्ट’ पर नज़र रखेगा.

यह सेल विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ब्लॉग, और मीडिया संस्थाओं की वेबसाइट पर भी नज़र रखेगा.

हिंदी के ‘द पायोनियर’ में छपी एक ख़बर के अनुसार गुजरात के उना में दलितों की पिटाई के मामले में तेलंगाना से विधायक राजा सिंह ने विवादित बयान दिया है.

गोरक्षकों का बचाव करते हुए उन्होंने कहा है कि जो गोमांस खाते हैं वो पूरे समुदाय को कलंकित करते हैं और उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए.

Undefined
'ये हैं पूर्व सीएम- पद छोड़ा, बंगला नहीं' 15

‘दैनिक भास्कर’ में छपी एक ख़बर के अनुसार मध्य प्रदेश के भोपाल में रहने वाली एक लड़की ने अपने पुलिसकर्मी पति पर आरोप लगाया है कि वह फेसबुक पर लड़कियों को फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है. लड़की ने इस बारे में महिला आयोग में गुहार लगाई है.

दो बार डोप टेस्ट में फ़ेल होने वाले पहलवान नरसिंह यादव को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी यानी नाडा ने दोषमुक्त कर दिया. इस ख़बर को‘जनसत्ता’ ने पहले पन्ने पर जगह दी है.

Undefined
'ये हैं पूर्व सीएम- पद छोड़ा, बंगला नहीं' 16

अख़बार ने लिखा है कि नरसिंह का कहना है कि उन्हें न्याय मिला है. इस फैसले से नरसिंह के लिए रियो में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में खेलने का रास्ता साफ़ हो गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें