ऑस्टिन : टेक्सास के ऑस्टिन में आज सुबह गोलाबारी की घटना में एक शख्स की मौत की खबर है. रविवार की सुबह यहां गोलाबारी की गई जिसमें कई लोग हताहत हो गए. खबर है कि ऑस्टिन के निचले इलाके में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाएं हुई हैं. लोकल मीडिया की खबर के अनुसार इस गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है हालांकि पुलिस ने कहा है कि इसमें कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है.
ऑस्टिन के पुलिस विभाग ने अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर कहा कि तडके तीन बजे गोलीबारी की घटनाएं हुईं. पुलिस का कहना है कि आधे घंटे बाद घटनास्थलों को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया. पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे इलाके से दूर रहे.
विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा