जर्मनी में पुलिस का कहना है कि एक सीरियाई शरणार्थी ने छुरे से हमला करके एक महिला की हत्या कर दी है. हमले में दो अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि श्टुटगार्ट शहर के नज़दीक रॉयटलिंगन में इस घटना से पहले हमलावर और महिला के बीच बहस हुई थी.
पुलिस का कहना है कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस बात का कोई संकेत नहीं है कि ये चरमपंथी हमला है.
पुलिस का कहना है कि हमलावर की आयु 21 वर्ष है और अब ख़तरे की कोई बात नहीं है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमले में मारी गई महिला कबाब की एक दुकान पर काम करती थी जो घटनास्थल के पास ही है.
इस घटना से पहले बीते शुक्रवार को म्यूनिख में हुई गोलीबारी में 9 लोग मारे गए थे. एक हफ्ते पहले ट्रेन में कुछ लोगों पर कुल्हाड़ी से भी हमला किया गया था जिसमें कई लोग घायल हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)