जर्मनी के अधिकारियों के मुताबिक़ नूरेमबर्ग के नज़दीक आंसबाख़ शहर में संगीत समारोह के बाहर हुए धमाके में एक सीरियाई युवक की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.
अधिकारियों के मुताबिक़ धमाके में मारे गए युवक ने ही बम लगाया था. उनका कहना है कि इस सीरियाई युवक ने शरणार्थी दर्जे की मांग की थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया था.
बेवरिया के गृहमंत्री आख़िम हरमान ने कहा कि इस सीरियाई युवक को जब संगीत समारोह में जाने की इजाजत नहीं मिली तो, उसने अपने उपकरण में धमाका कर दिया.
धमाके के बाद संगीत समारोह से क़रीब ढाई हज़ार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बवेरिया राज्य में एक हफ़्ते में यह तीसरा हमला है.
म्यूनिख़ के एक मॉल के बाहर शुक्रवार को हुई गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई थी. वहीं वुर्ज़बर्ग में एक चलती ट्रेन में कुल्हाड़ी से किए गए हमले में कई लोग घायल हो गए थे.
हरमान के मुताबिक़ धमाका क़रीब सवा दस बजे संगीत समारोह के प्रवेश द्वार के पास हुआ.
उनके मुताबिक़ संदिग्ध हमलावर क़रीब दो साल पहले जर्मनी में दाखिल हुआ था और शरणार्थी दर्जे की मांग की थी जिसे क़रीब एक साल पहले नकार दिया गया था.
उन्होंने कहा कि सीरिया के हालात को देखते हुए उन्हें अस्थायी रूप से रहने की इजाजत दी गई थी और रहने के लिए आंसबाख़ में एक अपार्टमेंट दिया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)