11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्स ऑफ़िस पर ‘मदारी’ और ‘कबाली’ की टक्कर

शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म ‘कबाली’ और इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म ‘मदारी’ रिलीज़ हो रही है. रिलीज़ से पहले ही ‘कबाली’ की धूम मची हुई है, फिर भी इरफ़ान का कहना है कि उन्हें खुशी है कि रजनीकांत के साथ उनकी फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. हालांकि बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय की […]

Undefined
बॉक्स ऑफ़िस पर 'मदारी' और 'कबाली' की टक्कर 5

शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म ‘कबाली’ और इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म ‘मदारी’ रिलीज़ हो रही है.

रिलीज़ से पहले ही ‘कबाली’ की धूम मची हुई है, फिर भी इरफ़ान का कहना है कि उन्हें खुशी है कि रजनीकांत के साथ उनकी फ़िल्म रिलीज़ हो रही है.

हालांकि बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय की धाक जमाने वाले अभिनेता इरफ़ान फ़िल्म के प्रमोशन के काम को नीरस और उबाऊ मानते हैं.

वो कहते हैं, "यह प्रमोशन का काम बड़ा ही बोरिंग और उबाऊ है. मेरा बस चले तो प्रमोशन को ही बंद कर दूं."

Undefined
बॉक्स ऑफ़िस पर 'मदारी' और 'कबाली' की टक्कर 6

‘मदारी’ उनके होम प्रोडक्शन की दूसरी फ़िल्म है.

इरफ़ान के होम प्रोडक्शन की पहली फ़िल्म ‘लंच बॉक्स’ थी, जो साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वो ‘मदारी’ लेकर आ रहे हैं.

जब इरफ़ान से पूछा गया कि रजनीकांत के साथ फ़िल्म की डेट क्लैश होने से वे घबरा नहीं रहे हैं?

इसके जवाब में वे कहते हैं, "उनसे कैसी भिड़ंत, उनके जैसे अभिनेता के साथ हमारी फ़िल्म आ रही है. हम ख़ुद को सौभाग्यशाली समझ रहे हैं. "

Undefined
बॉक्स ऑफ़िस पर 'मदारी' और 'कबाली' की टक्कर 7

कहा जा रहा है कि ‘कबाली’ रिलीज़ होने से पहले ही दो सौ करोड़ का व्यवसाय कर चुकी है, दक्षिण भारत में फ़िल्म के टिकट को लेकर मारा-मारी है.

ऐसे में ‘मदारी’ का प्रदर्शन कैसा रहेगा, ये देखने वाली बात होगी.

हालांकि इरफ़ान कहते हैं, "जितनी लागत से फ़िल्म बनी है, उससे थोड़ी ज़्यादा यदि हमारी फ़िल्म कमाई कर ले, तो हमारे लिए खुशी की बात होगी."

इरफ़ान से जब पूछा गया कि बच्चों और युवाओं के लिए ख़ासतौर पर स्क्रीनिंग करने की वजह क्या है?

तब इरफ़ान ने कहा, "इन दिनों यंग जनरेशन हॉलीवुड की फ़िल्म और सीरीज़ ही देख रही है. यदि ऐसा ही चलता रहा तो भारतीय सिनेमा के पास युवा दर्शक ही नहीं बचेंगे."

Undefined
बॉक्स ऑफ़िस पर 'मदारी' और 'कबाली' की टक्कर 8

वो कहते हैं, "तभी तो मैं यंग जनरेशन को फ़िल्म दिखाता हूं."

इससे पहले इरफ़ान ने मराठी फ़िल्म ‘सैराट’ की भी स्क्रीनिंग की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें