13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबरी मामले के बुज़ुर्ग मुद्दई हाशिम अंसारी नहीं रहे

बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि के सबसे उम्रदराज़ मुद्दई हाशिम अंसारी का 96 साल की उम्र में अयोध्या में निधन हो गया है. उनके बेटे इक़बाल अंसारी ने पत्रकार समीरात्मज मिश्र को बताया कि बुधवार सुबह वो नमाज़ के लिए नहीं उठे थे, तो परिवारवालों ने पाया की उनकी मृत्यु हो चुकी है. पढ़ें – ‘शांति चाहिए हमें, […]

Undefined
बाबरी मामले के बुज़ुर्ग मुद्दई हाशिम अंसारी नहीं रहे 2

बाबरी मस्जिद-रामजन्मभूमि के सबसे उम्रदराज़ मुद्दई हाशिम अंसारी का 96 साल की उम्र में अयोध्या में निधन हो गया है.

उनके बेटे इक़बाल अंसारी ने पत्रकार समीरात्मज मिश्र को बताया कि बुधवार सुबह वो नमाज़ के लिए नहीं उठे थे, तो परिवारवालों ने पाया की उनकी मृत्यु हो चुकी है.

पढ़ें – ‘शांति चाहिए हमें, ले जाओ बाबरी मस्जिद’ – अंसारी से 2014 में बीबीसी के शक़ील अख़तर की बातचीत

साठ साल से ज़्यादा समय तक बाबरी मस्जिद की क़ानूनी लड़ाई लड़ने वाले हाशिम अंसारी के स्थानीय हिंदू साधु-संतों से रिश्ते कभी ख़राब नहीं हुए.

वर्ष 2010 में बीबीसी से बातचीत में हाशिम अंसारी ने कहा था, "मैं सन 1949 से मुक़दमे की पैरवी कर रहा हूँ, लेकिन आज तक किसी हिंदू ने हमको एक लफ़्ज़ ग़लत नहीं कहा. हमारा उनसे भाईचारा है. वो हमको दावत देते हैं. मै उनके यहाँ सपरिवार दावत खाने जाता हूँ."

विवादित स्थल के दूसरे प्रमुख दावेदारों में निर्मोही अखाड़ा के राम केवल दास और दिगंबर अखाड़ा के राम चंद्र परमहंस से हाशिम की अंत तक गहरी दोस्ती रही.

परमहंस और हाशिम तो अक्सर एक ही रिक्शे या कार में बैठकर मुक़दमे की पैरवी के लिए अदालत जाते थे और साथ ही चाय-नाश्ता करते थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें