सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने शादी का पोस्टर लगा एक इंडिगो से 110 किलो गांजा बरामद किया है. गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर एएसआइ सुरेंद्र राम शस्त्र बलों के साथ थाना के करीब शादी का पोस्टर लगा एक इंडिगो को रोका.
तलाशी के दौरान इंडिगो (एमएच 04 बीएस 1100) से 110 किलो गांजा बरामद किया गया. गांजा के साथ दो लोग मिरजापुर निवासी बबलू यादव, राजकुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे लोग ओड़िशा तालचर से गांजा यूपी बनारस ले जा रहे थे.
गांजा मिरजापुर निवासी बब्लू जायसवाल का था. बनारस पहुंचाने के नाम पर उन लोगों को पांचन्पांच हजार रुपये दिये गये थे.