मैं पटना यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री ऑनर्स से स्नातक कर रहा हूं. केमिस्ट्री विषय के साथ भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता हूं.
अभिषेक कुमार, पटना
अभिषेक, आपको केमिस्ट्री के क्षेत्र में अच्छा कैरियर बनाने के लिए इस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करनी चाहिए. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करने की परिस्थिति में नहीं हैं, तो आप अभी भी बहुत से क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है. केमिकल इंडस्ट्री, फर्माक्यूटिकल इंडस्ट्री, फूड इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों में क्वालिटी कंट्रोल के क्षेत्र में लैबोरेटरी आदि में नौकरी शुरू करके आप अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्थकेयर सेक्टर में लैब में नौकरी मिल सकती है. बस इतना ही नहीं बिना केमिस्ट्री के उपयोग वाले कैरियर विकल्प भी हैं, जैसे कि एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग, सेल्स, ऑपरेशंस आदि. अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेते हैं, तो आप टीचिंग के क्षेत्र में भी जा सकते हैं. आर एंड डी के क्षेत्र में वैज्ञानिक के तौर पर भी कैरियर बना सकते हैं.
मैंने 2013 में 12वीं साइंस की कंपार्टमेंट परीक्षा दी है, जिसमें 49 फीसदी अंक आये हैं. मैं एक प्रतिभावान छात्र हूं, इसलिए बीटेक करना चाहती हूं. क्या मैं इस वर्ष जेइइ मेन्स के लिए आवेदन कर सकती हूं?
प्रीति, धनबाद
प्रीति, आप आइआइटी आदि में जाना चाहती हैं, तो आपको अपने बोर्ड के टॉप 20 फीसदी विद्यार्थियों में होना चाहिए था, जो कि नहीं हुआ है. इसलिए वह संभव नहीं है. लेकिन कुछ प्राइवेट संस्थान संभवत: आपको दाखिला दे सकते हैं. अगर उनकी सीटें खाली रह जाती हैं, पर मेरी राय में आपको कुछ और सोचना चाहिए, क्योंकि आपको इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने में बहुत मुश्किल हो सकती है, क्योंकि बीटेक की पढ़ाई 12वीं की पढ़ाई से बहुत कठिन होगी.
मैं एमसीए के दूसरे सेमेस्टर की छात्र हूं. कृपया बताएं कि क्या मैं यूपीएससी परीक्षा में भाग ले सकती हूं. अगर हां, तो मुङो कौन से विषय लेने चाहिए. मैं कंफ्यूज हूं?
अनामिका सिंह, पटना
अनामिका, आप एमसीए कर रही हैं, तो मतलब है कि आपने बीसीए या बीएससी आदि स्नातक किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कर लिया है. क्योंकि बिना स्नातक के एमसीए में प्रवेश नहीं मिल सकता . अगर आप स्नातक हैं, तो आप यूपीएससी की परीक्षा में भी हिस्सा ले सकती हैं. रही बात विषयों की तो आपको विषय अपनी मर्जी या रुझान से ही चुनने चाहिए. किसी और की पसंद के विषय आपके लिए परेशानी बन सकते हैं. आपको यूपीएससी की वेबसाइटwww.upsc.gov.inपर जाकर सब विषय देखने के बाद अपनी पसंद के विषय चुनने चाहिए.
मैंने 2010 में स्नातक कर लिया था. जुलाई, 2013 में एमबीए पूरा हो गया है, पर अभी तक नौकरी नहीं मिली है, जबकि मैंने कई इंटरव्यू दिये हैं. कृपया मुङो उचित सुझाव दें कि अब क्या करना चाहिए.
पिंटू कुमार, जमशेदपुर
पिंटू, आपको नौकरी न मिलने की वजह तो शायद मैं नहीं बता सकता क्योंकि ज्यादा विस्तृत जानकारी नहीं बतायी है. डिग्री के अलावा कुछ साधारण बातें जो नौकरी दिलाने में काफी मददगार होती हैं, वह हैं- अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, जनरल नॉलेज, सेलेक्शन ऑफ जॉब रोल. लेकिल आपको हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. और पूरी मेहनत से जुट कर जो भी जॉब मिले सैलरी की परवाह किये बिना बस काम देख कर सेलेक्ट कर लें या फिर अपना कोई काम शुरू करने के बारे में सोचें. जो भी जॉब चुनें, आप अपनी रुचि के अनुसार चुनें, या फिर अपनी रुचि के अनुसार अपना काम शुरू करें. आज कल कंप्यूटर्स, इंटरनेट की मदद से बहुत से काम हो सकते हैं.
मैं वैज्ञानिक बनना चाहता हूं. इसके लिए मुङो क्या करना चाहिए. अभी मैं बीएससी के दूसरे वर्ष का छात्र हूं. मुङो इसके लिए उचित सलाह दें.
मुकेश राज, बिहार
मुकेश, अगर आपकी रुचि साइंस में है और आपका मन पूरी तरह से इसमें लगा हुआ है, तो आप एमएससी अपनी रुचि के विषय में करें और फिर आप वैज्ञानिक अनुसंधान से जुड़े संस्थान में ट्रेनी के तौर पर कैरियर शुरू करने के साथ पीएचडी भी कर सकते हैं. लेकिन यह मान के चलें कि इसमें समय लगता है. आपको कुछ वैज्ञानिकों से मिलना चाहिए और कैरियर के बारे में और जानकारी इकट्ठी करनी चाहिए. उसके बाद ही अपना इरादा निश्चित करें, तो आपको सफलता मिलेगी.
– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल
awsar@prabhatkhabar.in