ब्रिटेन में कंज़रवेटिव पार्टी के भीतर प्रधानमंत्री पद की दौड़ में थेरेसा मे और आंद्रेया लेडसम के बीच मुख्य मुकाबला होने जा रहा है.
पार्टी के भीतर गुप्त मतदान के दूसरे चरण में गृह मंत्री थेरेसा मे को 199 और ऊर्जा मंत्री लेडसम को 84 मत मिले हैं.
तीसरे स्थान पर न्याय मंत्री माइकल गोव रहे हैं. इन्हें 46 वोट मिले हैं.
अब कंज़रवेटिव पार्टी के सदस्य थेरेसा मे और आंद्रेया लेडसम में से किसी एक को अपना नेता चुनेंगे.
इसके बाद इतना तो तय दिख रहा है कि ब्रिटेन को मारग्रेट थेचर के बाद अपनी दूसरी महिला प्रधानमंत्री मिलेगी.
अपनी दावेदारी और समर्थन पेश करने के साथ ही ये दोनों नेता इस बात को भी सामने लाने की कोशिश करेंगी कि ब्रेक्सिट के बाद वो पार्टी की एकता किस तरह क़ायम रखने की योजना रखती हैं.
हाल में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में रहने या न रहने पर हुए जनमत संग्रह में थेरेसा मे उसके पक्ष में थीं.
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की जगह ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इसका फ़ैसला इस साल 9 सितंबर को होगा.
जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर जाने के फ़ैसले के बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनेपद से हटने की घोषणा की थी. डेविड कैमरन ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने के पक्ष में प्रचार कर रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)