अमरीका के मिशिगन प्रांत में हत्या के एक मामले में अभियोजन पक्ष के वकील अभद्र भाषा बोलने वाले एक तोते की चीख को सुनवाई के दौरान गवाही के तौर पर इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं.
48 साल की ग्लेना ड्यूरम पर आरोप है कि उन्होंने पालतू तोते के सामने अपने पति मार्टिन की हत्या की.
मार्टिन के परिजनों का कहना है कि पालतू तोते बड ने दंपति के बीच बहस होते सुनी थी और वो उनके आखिरी शब्दों को दोहरा रहा है.
नेवैगो कंट्री के अभियोजक रॉबर्ट स्प्रिंगस्टीड ने डेट्रॉइट फ्री प्रेस को बताया ये अभी स्पष्ट नहीं है कि किसी पक्षी को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं.
ड्यूरम पर आरोप है कि उन्होंने मार्टिन पर पांच बार गोलियां चलाईं और फिर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की.
फिलहाल ये तोता मार्टिन की पूर्व पत्नी क्रिस्टीना केलर के पास है.
क्रिस्टीना मानती हैं कि क़त्ल के बाद से ही ये तोता उस रात हुई बातचीत को दोहरा रहा है जिसमें वो कहता है, "गोली मत चलाओ!" और एक गाली भी देता है.
हालांकि वकील रॉबर्ट स्प्रिंगस्टीड ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि तोते को गवाही के लिए बुलाया जा सकता है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)