ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से अलग होना लगभग तय गया है. बीबीसी का पूर्वानुमान है कि ब्रिटेन ने यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में मतदान किया है. अभी तक 382 में से 309 नतीजों की घोषणा हो चुकी है.
पूर्वोत्तर इंग्लैंड, वेल्स और मिडलैंड्स में अधिकतर मतदाताओं ने यूरोपीय संघ से अलग होने के पक्ष में वोट दिया है. वहीं लंदन, स्कॉटलैंड और नॉर्दन आयरलैंड के अधिकतर मतदाताओं ने यूरोपीय संघ के साथ बने रहने के पक्ष में वोट दिया है.
रायशुमारी के नतीजों से पाउंड लड़खड़ाया है. नतीजे आने से पहले पाउंड 1.50 डॉलर पर चल रहा था. लेकिन जब नतीजों का रुझान यूरोपीय यूनियन से अलग होने के पक्ष में दिखने लगा तो पाउंड 1.41 डॉलर पर आ गया.
कारोबारियों का कहना है कि वर्ष 2008 के आर्थिक संकट के बाद ये पहला मौका है जब उन्होंने पाउंड को इस तरह बदलते देखा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)