गायिका सोना मोहपात्रा को सलमान ख़ान के फ़ैंस की गालियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोना ने ख़ुद इस तरह के कई ट्वीट्स को अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया जिसमें उनके लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है.
कई कमेंट तो इतने अश्लील हैं कि हम उन्हें यहां प्रकाशित ही नहीं कर सकते.
सोना ने इस तरह के कुछ ट्वीट्स को रीट्वीट करते हुए लिखा, "सलमान ख़ान, आपके तमाम फ़ैंस और डिजिटल आर्मी मुझे इस तरह के मैसेज भेज रही है. अब तो आप बिलकुल हीरो की तरह महसूस कर रहे होगे."!
सोना मोहपात्रा ने सलमान ख़ान के शूटिंग की रेप से तुलना वाले बयान की आलोचना की थी उसके बाद से उन्हें इस तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.
सुल्तान ख़ान नाम के एक यूज़र ने सोना को ट्वीट कर लिखा, "तेरा नसीब अच्छा है कि रमज़ान का महीना है, नहीं तो इतनी गालियां देता कि तुझे पैदा होने पर पर ही शर्म आती. बेवकूफ़ औरत."
सोना ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऊपर लिखा, "और मज़हब ने मुझे बचा लिया."
अपनी फ़िल्म सुल्तान के प्रमोशन पर मीडिया से बात करते हुए सलमान ख़ान ने कहा था, "जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर निकलता था, तो बलात्कार की शिकार एक महिला की तरह महसूस करता था. मैं सीधा नहीं चल पाता था.”
उसके बाद सलमान के बयान की आलोचना हुई थी. सोना मोहपात्रा ने भी इस बयान सलमान ख़ान को संबोधित करते हुए ट्वीट किया था, "औरतों को पीटा जाता है, लोगों को कुचला जाता है, वन्य जीवों को मारा जाता है, फिर भी देश के हीरो हैं आप. ये कोई न्यायसंगत बात नहीं है. लेकिन भारत में आपके ऐसे सपोर्टर की भरमार है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)