13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की NSG सदस्यता: क्या पाक दे रहा है अमेरिका को चुनौती ?

वाशिंगटन/ बीजिंग/इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मंगलवार को संसद को बताया कि पाकिस्तान ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता हासिल करने के भारत के प्रयास को कामयाब नहीं होने दिया गया है. इसके लिए सारे जरुरी कदम पर काम किए जा चुके हैं. वहीं दूसरी ओर […]

वाशिंगटन/ बीजिंग/इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मंगलवार को संसद को बताया कि पाकिस्तान ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) की सदस्यता हासिल करने के भारत के प्रयास को कामयाब नहीं होने दिया गया है. इसके लिए सारे जरुरी कदम पर काम किए जा चुके हैं. वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के सदस्यों से कहा कि वह सोल में शुरू होनेवाली अपनी बैठक के दौरान एनएसजी में शामिल होने संबंधी भारत के आवेदन पर विचार करें और समर्थन दें. वहीं, चीन ने पहली बार कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए दरवाजे खुले हैं. साथ ही भारत का समर्थन करने के लिए अमेरिका की आलोचना करते हुए कहा कि वह उन देशों में शामिल था, जिसने एनएसजी में गैर एनपीटी देशों के प्रवेश के खिलाफ नियम बनाये.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि भारत सदस्यता के लिए तैयार है. ऐसे में अमेरिका एक बार फिर सदस्य राष्ट्रों की सरकारों से अपील करता है कि वे एनएसजी की पूर्ण बैठक में भारत के आवेदन को समर्थन दें. अर्नेस्ट का बयान ऐसे समय में आया है, जब चीन ने कहा है कि भारत की सदस्यता का मामला एनएसजी की बैठक के एजेंडे में नहीं है. इधर, विदेश सचिव एस जयशंकर आगामी 23-24 जून को होनेवाली एनएसजी की पूर्ण बैठक में 48 सदस्यीय समूह में भारत के सदस्यता हासिल करने के प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए सोल जा सकते हैं. विदेश सचिव ‘बेहद करीब’ से हालात पर नजर रखे हुए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को उज्बेकिस्तान में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की उम्मीद है. संभावना है कि वह एनएसजी सदस्यता पर उनसे बात कर सकते हैं.

भारत के लिए तैयार है प्लान बी!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के रवैये को देखते हुए एनएसजी का अध्यक्ष राष्ट्र अर्जेंटीना समर्थन देनेवाले देशों के साथ मिल कर प्लान ‘बी’ पर चर्चा कर रहा है, जिसमें वर्किंग ग्रुप बनाने की बात हो रही है. यह ग्रुप एनपीटी पर हस्ताक्षर न करने वाले देशों को सदस्यता देने के लिए दिशा-निर्देश बनायेगा. इसकी मदद से सोल में इस मुद्दे पर बात होने की संभावना है. मालूम हो कि इस ग्रुप के 48 देशों में से 29 ने भारत की एंट्री का समर्थन किया. यह जानना जरूरी है कि एनएसजी में वोटिंग के बजाय सभी की आम सहमति से ही अब तक काम होता आया है.

पाक बोला : भारत के प्रयास को किया नाकाम
इसलामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने संसद को बताया कि पाकिस्तान ने एनएसजी की सदस्यता हासिल करने के भारत के प्रयास को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. अजीज ने कहा कि पाकिस्तान की योग्यता व बिना भेदभाव के आधार पर एनएसजी सदस्यता हासिल करने की मजबूत स्थिति है. हम भारत की परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह सदस्यता के खिलाफ सफल प्रयास कर रहे हैं. अजीज ने दावा किया कि भारत ने हमेशा दक्षिण एशिया क्षेत्र पर अपना प्रभुत्व बरकरार रखने की कोशिश की, जबकि पाकिस्तान ने प्रभावी रूप से अपने हितों की हिफाजत करते हुए इसे खारिज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें