दिल्ली से सोमवार को छपे अख़बारों में रघुराम राजन के सितंबर में कार्यकाल ख़त्म होने के बाद पद छोड़ने के फ़ैसले और भारत की एनएसजी की सदस्यता की कोशिशों की ख़बरें छाई हुई हैं.
इन खबरों के साथ ही केंद्रीय मंत्री राम शंकर कठेरिया का भगवाकरण पर बयान और लियोनेल मेसी के कमाल से अर्जेंटीना के कोपा अमेरिका के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की भी ख़ूब चर्चा है.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया के उस बयान को पहले पन्ने पर जगह दी है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि अगर शिक्षा और देश का भगवाकरण होने से देश का भला होगा तो वो भगवाकरण होकर रहेगा.
अख़बार के मुताबिक़ लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक समारोह में हिस्सा लेते हुए उन्होंने ये बात कही.
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ में ही ख़बर छपी है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भरोसा है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता के लिए चीन को मना लिया जाएगा.
विदेश सचिव एस जयशंकर पिछले सप्ताह ही चीन की दो दिन की यात्रा कर लौटे हैं.
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ में ख़बर छपी है कि ज़िम्बाब्वे की राज़धानी हरारे में हुए एक बलात्कार में भारतीय क्रिकेटर के कथित तौर पर शामिल होने की ख़बरों को भारत सरकार ने निराधार बताया है.
अख़बार कहता है कि ज़िम्बाब्वे के कुछ स्थानीय मीडिया में ख़बर छपी थी कि हरारे में एक रेप के सिलसिले में एक भारतीय क्रिकेटर को गिरफ़्तार किया गया है. लेकिन विदेश मंत्रालय ने इसका खंडन किया है. उनका कहना है कि जिन दो भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, वो भारतीय क्रिकेट टीम से संबंधित ही नहीं हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक़्त ज़िम्बाब्वे के दौरे पर है.
‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ के मुताबिक़ अर्थशास्त्रियों को आशंका है कि रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के पद छोड़ने के ऐलान के बाद बाज़ार में गिरावट आ सकती है.
अख़बार ने कोपा अमेरिका कप के क्वार्टर फ़ाइनल में अर्जेंटीना की वेनेज़ुएला पर 4-1 से जीत को भी पहले पन्ने पर जगह दी है.
इस मैच में अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने गोल करके अर्जेंटीना की ओर से सबसे ज़्यादा 54 गोल के गैब्रिएल बतिस्ता के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
‘नई दुनिया’ अख़बार के मुताबिक़ योग गुरू रामदेव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले मुसलमानों को सलाह दी है कि योग करते वक़्त उन्हें ओम बोलने से परहेज़ है तो उसकी जगह आमीन बोल लें लेकिन योग से गुरेज़ ना करें.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)