ईरान दुनिया का एकलौता शिया मुस्लिम देश है. अली ख़मेनी जैसे बड़े बड़े राजनेता भी यहां मौलवी हैं.
ईरान में समलैंगिक होने का मतलब है मौत की सज़ा.
बीबीसी फ़ारसी सेवा के अली हमदानी ने इस्तांबुल में एक ऐसे ईरानी समलैंगिक मौलवी से मुलाक़ात की जो यहां समलैंगिक जोड़ों की शादियां करवा रहे हैं.