कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में गुजरात लॉयंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हरा दिया.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट खो कर 124 रन बनाए थे लेकिन गुजरात लॉयंस ने 39 गेंदों के शेष रहते ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
हालांकि पारी की शुरूआत बेहद ख़राब रही थी और शुरूआती दोनों बल्लेबाज़ सस्ते में ही आउट हो गए.
डीआर स्मिथ तो अपना खाता भी नहीं खोल सके जबकि बीबी मैक्कुलम को नारीन ने 6 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.
लेकिन इसके बाद आए एसके रैना ने संभल कर खेलना शुरु किया और टीम को जीत दिला कर ही क्रीज़ से हटे.
रैना ने 36 गेंदों का सामना कर 7 चौकों की मदद से 54 बनाए जिसने जीत में अहम भूमिका निभाई.
उनके अलावा एजे फिंच ने 26 रन बनाए जबकि आर ए जडेजा ने 11 और के डी कार्तिक ने 12 रनों का योगदान दिया.
केकेआर के गेंदबाज़ों में राजपूत, नारीने और मोर्केल को एक एक सफलता हासिल हुई.
कोलकाता के बल्लेबाज़ों में कोई भी टिक कर नहीं खेल सका. सबसे ज़्यादा 36 रन यूसुफ़ पठान के बल्ले से निकले.
उनके अलावा उथप्पा ने 25 रन बनाए. गौतम गंभीर महज़ आठ रन ही बना सके.
गुजरात लायंस के डीआर स्मिथ ने सिर्फ़ 8 रन दे कर 4 खिलाड़ियों को आउट किया और इस तरह से कोलकाता की टीम कोई बड़ा स्कोर नहीं जुटा सकी.
इस जीत के साथ ही गुजरात लायंस के खाते में सात सफलताएं दर्ज हो गई हैं और वो अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)