13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया से बात करना चाहते हैं ट्रंप

अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपबल्किन पार्टी ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डॉनल्ड ट्रंप ने अब उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बातचीत करने की इच्छा जतायी है. ट्रंप उत्तर कोरिया से उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत करना चाहते हैं. ट्रंप ने यह बयान एक समाचार एजेंसी को दिए […]

Undefined
उत्तर कोरिया से बात करना चाहते हैं ट्रंप 4

अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपबल्किन पार्टी ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डॉनल्ड ट्रंप ने अब उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ बातचीत करने की इच्छा जतायी है.

ट्रंप उत्तर कोरिया से उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत करना चाहते हैं. ट्रंप ने यह बयान एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू के दौरान दिया.

ट्रंप के अनुसार ,”मैं किम से बात करूंगा,मुझे उनसे बात करने में कोई दिक्कत नहीं हैं” ट्रंप इस मसले पर चीन पर दबाव बनाने के हिमायती हैं.

जानकारों का मानना है कि अगर ऐसी कोई बातचीत या मीटिंग होती है तो इसे राजनीतिक तौर पर अलग—थलग किए गए उत्तर कोरिया के प्रति अमरीकी नीतियों में अहम बदलाव माना जाएगा.

Undefined
उत्तर कोरिया से बात करना चाहते हैं ट्रंप 5

इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्वी यूक्रेन में की गई सैन्य कार्रवाई की भी आलोचना की है.

जबकि वह पहले पुतिन की तारीफ़ किया करते थे.

विरोधी,डेमोक्रेटिक पार्टी ने ट्रंप के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी विदेश नीति में बचकानापन है.

एक अलग घटनाक्रम में बीबीसी को पता चला है कि कि ट्रंप अमरीका में नवंबर में होने राष्ट्रपति चुनावों से पहले ब्रिटेन का दौरा कर सकते हैं.

कूटनीतिज्ञों के अनुसार उनका यह दौरा जुलाई में रिपब्लिकन पार्टी के होने वाले सम्मेलन के बाद हो सकता है. ट्रंप शायद इस सम्मेलन में आधिकारिक तौर पर पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन सकते हैं.

Undefined
उत्तर कोरिया से बात करना चाहते हैं ट्रंप 6

इससे पहले ट्रंप ने ब्रिटेन के साथ अपने संबंधों को लेकर एक विवादस्पद बयान दिया था. ट्रंप ने कहा था कि अगर वो अमरीकी राष्ट्रपति बनते हैं तो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध नहीं होंगे.

अमरीका में मुसलमानों के आने पर अस्थायी रोक लगाने के ट्रंप के बयान को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ‘मूर्खतापूर्ण, बांटने वाला और ग़लत’ बताया था.लंदन के नवनिर्वाचित मेयर सादिक़ ख़ान ने ट्रंप के इस बयान पर उन्हें ‘नासमझ’ कहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें