वाशिंगटन : पनामा दस्तावेज घोटाले के खुलासे के मद्देनजर ओबामा सरकार ने वित्तीय अपराधों से मुकाबले और अमेरिकी प्रणाली की उन मौजूदा खामियों को दूर करने के लिए कई नए नियमों की घोषणा की है जिनसे विदेशी नागरिकों को अमेरिकी खातों में धन छुपाने की मंजूरी मिलती है. यह घोषणा मीडिया संस्थानों द्वारा वैश्विक अपतटीय उद्योग के ब्योरे वाले 1.1 करोड दस्तावेज के खुलासे के बाद एक महीने की सघन जांच के बाद की गयी है.
वित्त मंत्री जैक ल्यू ने संसद को भेजे एक पत्र में कहा कि वित्त विभाग द्वारा जारी प्रस्तावित नियमों से अमेरिकी व्यवस्था की मौजूदा खामियां दूर होंगी जिनसे विदेशी नागरिकों को अमेरिकी खातों में धन छुपाने की मंजूरी मिलती है. व्हाइट हाउस ने एक इसकी एक प्रति प्रेस को जारी की. ओबामा सरकार ने कई पहलें की है और संसद से अपील की है कि वह वित्तीय पारदर्शिता बढाने और मनी लांडरिंग, भ्रष्टाचार तथा कर चोरी रोकने के आवश्यक विधायी पहल करे. यह पहल अमेरिका में पनामा दस्तावेज के खुलासे के बाद हुई कडी आलोचना के बाद हुई है.