कोडरमा : इन दिनों कोडरमा जिला हादसों को लेकर सुर्खियों में है. जिले की सड़कें खून से लाल हो रही हैं. जिंदगी बरबाद हो रही है. इन्हें बचाने के लिए पहल नहीं के बराबर है. चाहे बात ट्रैफिक नियमों के पालन की करें या पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान की.
शादी-विवाह के सीजन में वाहन सड़क पर सरपट तो दौड़ते नजर आ रहे हैं, पर ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस कर्मी कहीं नजर नहीं आते हैं. नौ दिनों के अंदर सड़क हादसों में नौ मौतों से जिला दहल उठा है. जिनके अपने मौत के आगोश में समा रहे हैं, उन्हें लोग दिलासा तो दे रहे हैं, पर सरकारी उदासीनता कितने लोगों पर भारी पड़ेगी इसका जवाब कोई देने वाला नहीं है.