पुलिस का कहना है कि दुबई से हांगकांग जाते वक्त एक यात्री के हैंडबैग से 20 लाख हांगकांग डॉलर यानी करीब 2 लाख 57 हज़ार अमरीकी डॉलर चोरी हो गए.
हांगकांग की पुलिस के मुताबिक उसके सामान से विदेशी मुद्रा के अलावा दो घड़ियां भी चोरी हो गईं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये यात्री 39 साल का तुर्की का एक घड़ी व्यापारी है जो एमिरेट्स के विमान के जरिए दुबई से हांगकांग की यात्रा कर रहा था. वो विमान के इकॉनमी क्लास में सवार था.
एयरलाइंस एमिरेट्स के प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा, "एमिरेट्स पुलिस के साथ काम कर रही है और उन्हें जांच में सहयोग के लिए जानकारी मुहैया करा रही है."
पूरी दुनिया में विमानों में उड़ान के वक्त चोरी की घटनाओं में इज़ाफ़ा हुआ है.
कुछ ख़बरों में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं में संगठित गिरोह शामिल हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)