13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इक्वाडोर: भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हुई

क्वीटो : इक्वाडोर के तटवर्ती इलाकों में आज आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हुई. इक्वाडोर के राष्ट्रपतिराफेल कोरिया ने इस बात की जानकारी दी.प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है. भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप के दौरान धरती इतनी जोर से हिली […]

क्वीटो : इक्वाडोर के तटवर्ती इलाकों में आज आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हुई. इक्वाडोर के राष्ट्रपतिराफेल कोरिया ने इस बात की जानकारी दी.प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है. भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. भूकंप के दौरान धरती इतनी जोर से हिली कि राजधानी क्वीटो में कई इमारतों में दरारें आ गईं और लोग घरों को छोड़कर बाहर खुले स्थान में निकल पड़े. अभी भी लोग भूकंप से सहमे हुए हैं.

इक्वाडोर के उप राष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने बताया कि देश के पश्चिमी हिस्से में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण कम से कम 41 लोग मारे गए हैं और यह आंकडा बढने की आशंका है. ग्लास ने टेलीविजन पर कहा ‘‘हमारे पास दुखद सूचना यह है कि इस आपात स्थिति में 41 व्यक्ति अपनी जान गंवा चुके हैं. दुर्भाग्यवयश मृतकों की संख्या आने वाले समय में बढेगी.’

अमेरिकी भूवैज्ञानिकों ने इस बाबत जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के व्यस्ततम इलाके में स्थित मुइस्ने का क्षेत्र है जहां भारी संख्या में पर्यटक मछली पकड़ने के लिए आते हैं. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र धरती से केवल 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी भी जारी किए जाने की खबर कुछ तटवर्ती क्षेत्रों से आ रही हैं.

यूएसजीएस ने कहा कि यह भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 11 बजकर 58 मिनट पर क्विटो से 173 किलोमीटर पश्चिम-उत्तरपश्चिम में और मिज्न से महज 27 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में आया. भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के तेज झटकों के कारण मकान ढह गए और इमारतें हिल गईं. यूएसजीएस ने कहा कि दरअसल एक ही इलाके में 11 मिनट के अंतर पर दो भूकंप आ गए. पहले वाले भूकंप की तीव्रता 4.8 थी और दूसरे की तीव्रता 7.8 थी.

इस बीच एपी की एक खबर के अनुसार, शहर के निवासियों ने ढह चुके मकानों, शॉपिंग सेंटर की गिरती छत और सुपरमार्केट की तेजी से हिलती अलमारियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. नियंत्रक टावर का भारी नुकसान होने के बाद मांता में हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. एक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए वेटिकन गए राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने इक्वाडोर के निवासियों से मजबूती दिखाने की अपील की और प्रशासन से स्थितियों पर निगाह रखने की बात कही. उपराष्ट्रपति ग्लास ने कहा, ‘‘यह बेहद अहम है कि इस आपात स्थिति में इक्वाडोर निवासी शांति बनाए रखें.’

देश की राजधानी में 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग डर के चलते सडकों पर आ गए. क्विटो भूकंप के केंद्र से लगभग 170 किलोमीटर की दूरी पर है. भूकंप के कारण राजधानी के कई पडोसी इलाकों से बिजली चली गई और फोन बंद हो गए. क्विटों की सडकों पर जमा लोगों में से एक विलेना ने कहा, ‘‘मैं घबराया हुआ हूं। मेरी इमारत बहुत अधिक हिली और सामान फर्श पर गिर गया. पडोसी चिल्ला रहे थे और बच्चे रो रहे थे.’ यूएसजीएस ने भूकंप की तीव्रता को पहले 7.4 बताया था लेकिन बाद में उसने इसे बढाकर 7.8 कर दिया. पहले भूकंप के बाद कई झटके आते रहे, जिनमें से कुछ की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 की थी. गायाक्विल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को संचार की कमी के चलते बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें