जापान के दक्षिणी क्यूशू द्वीप में बृहस्पतिवार रात आए भूकंप के ज़ोरदार झटकों के असर से नौ लोगों की मौत की हो गई जबकि सात सौ से ज्यादा घायल हो गए.
जापान के मौसम विभाग का कहना है कि स्थानीय समयानुसार रात 9.26 बजे क्यूशु द्वीप में स्थित कुमामोटो शहर के पूर्व में भूकंप आया.
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई.
भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर अंदर था. इसके 40 मिनट बाद 5.7 तीव्रता का एक और झटका लगा.
भूकंप के असर से कई मकान ध्वस्त हो गए जबकि बिजली और गैस की आपूर्ति रुक गई.
प्रभावित क्षेत्रों से 40 हज़ार लोगों को बाहर निकाला गया है.
राहत और बचाव का काम जारी है.
भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्र में हल्के झटके महसूस किए गए हैं. ऐसे में डर की वजह से कई लोगों ने रात खुले में ही बिताई.
बताया जा रहा है कि क्यूशु में मौजूद सेंदाइ और गेंकाइ परमाणु सयंत्र सामान्य ढंग से काम कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, सरकारी प्रवक्ता योशिहिदे सुगा का कहना है कि कई घर गिर गए हैं. सरकारी अधिकारी अभी नुक़सान का आकलन कर रहे हैं.
ऐहतिहात के तौर पर कुछ ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है.
जापान में भूकंप के झटके आते रहते हैं लेकिन भवन निर्माण के सख़्त कानूनों की वजह से अक्सर नुक़सान नहीं होता.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)