श्रीनगर के नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ़ टेकनॉलोजी में दो दिन पहले ग़ैर-कश्मीरी छात्रों पर हुई कार्रवाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. कई दलों के नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया के कई यूज़र अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग़ैर कश्मीरी छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया, "एनआईटी श्रीनगर में छात्रों के साथ किए गए दुर्व्यवहार की मैं निंदा करता हूँ. इसमें बिहार के भी छात्र थे. केंद्र सरकार इस पर तत्काल कार्रवाई करे."
हाल में कश्मीरी और ग़ैर कश्मीरी छात्रों के बीच तनाव बढ़ने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया था.
सोशल मीडिया पर उसके बाद से ही #NITSrinagar ट्रेंड कर रहा है.
विकास नाम के ट्विटर यूज़र ने ट्वीट किया, "कश्मीर में भाजपा की बेबसी अब हदें पार कर रही है."
अविनाश प्रताप सिंह ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी जी. कश्मीर में बहादुर छात्रों की सुरक्षा कीजिए. चुप मत बैठिए."
@empeesing नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "नरेंद्र मोदी जी. एनआईटी श्रीनगर में जिस तरह से हालात से निपटा गया और पुलिसवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, उसके बाद से आपने मेरे जैसा एक प्रबल समर्थक खो दिया है."
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, "मैं एनआईटी श्रीनगर के छात्रों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करता हूं. भाजपा और उसके सहयोगी दल कब सीखेंगे कि छात्रों पर बल प्रयोग करना किसी समस्या का समाधान हो ही नहीं सकता."
लेखक चेतन भगत ने लिखा, "प्यारे मीडिया वालो. आपने कन्हैया को हीरो बना दिया, जबकि आपको पता था, असल हीरो कौन है. असल हीरो हैं वो एनआईटी श्रीनगर के छात्र जिन्होंने भारत के लिए अपनी आवाज़ उठाई…"
कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, "देश के युवाओं में भय और संशय की स्थिति है. एफ़टीआईआई, एचसीयू, जेएनयू और अब एनआईटी श्रीनगर. कुछ महीनों में ऐसा क्या हो गया है कि छात्र आंदोलित हो रहे हैं ?"
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)