आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग के नौवें संस्करण की आज शुरुआत हो रही है. आज उद्घाटन समारोह होगा जबकि मुक़ाबले कल से शुरू होंगे. 29 मई तक चलने वाले इस मुक़ाबले में आठ टीमें 60 मैच खेलेंगी.
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आज से तीन दिन का ‘विश्व बांस सम्मेलन’ शुरू हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि इस सम्मेलन के दौरान भारतीय बांस उद्योग को दुनिया भर में बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा होगी.
जेबीटी भर्ती घोटाला में इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अजय चौटाला की पेरोल याचिका पर आज सुनवाई होगी. 1999-2000 के दौरान भर्ती घोटाले में हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला को 10-10 साल की सज़ा सुनाई गई है.
बांग्लादेश में एक और नास्तिक कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में आज धर्मनिरपेक्ष समूह ढाका में प्रदर्शऩ करेंगे.
बर्लिन में जर्मन गृह मंत्री ठोमास डि मैजियर आज शरण के इच्छुक लोगों से जुड़े आंकड़े पेश करेंगे, उम्मीद है कि बाल्कन देशों की सीमा बंद होने से ऐसे लोगों की संख्या में ख़ासी कमी देखने को मिल सकती है.
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फेडेरिका मोघेरिनी दो दिनों का इंडोनेशिया का दौरा शुरू कर रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)