11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम छोड़ना है, तब इन्हें करें ट्राइ

आप अपनी नौकरी से उब चुके हैं, लेिकन आपके अंदर अपने बूते कुछ नया करने का जज्बा है. मेहनत करने के लिए तैयार हैं. थोड़ा रिस्क लेने की कूबत भी अाप में है तो इसका मतलब है कि आपमें एक नया बिजनेस शुरू करने की ऊर्जा है, क्योंकि आप में वह सब गुण हैं, जो […]

आप अपनी नौकरी से उब चुके हैं, लेिकन आपके अंदर अपने बूते कुछ नया करने का जज्बा है. मेहनत करने के लिए तैयार हैं. थोड़ा रिस्क लेने की कूबत भी अाप में है तो इसका मतलब है कि आपमें एक नया बिजनेस शुरू करने की ऊर्जा है, क्योंकि आप में वह सब गुण हैं, जो एक उत्साही उद्यमी में होने चाहिए. आपके पास सिर्फ एक चीज की कमी होगी और वह है आइडिया. आप जैसे लोगों के लिए आज हम कुछ बिजनेस आइडिया बता रहे हैं. इसे इंक डॉट कॉम से लिया गया है.
1. मेडिटेशन स्टूडियो
यह सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन मेडिटेशन स्टूडियो धीरे-धीरे जिम का स्थान लेते जा रहे हैं. इसके लिए आपको एक मेडिटेशन टीचर और जगह की जरूरत होगी. कुछ लोग रोमिंग मेडिटेशन सेंटर भी चलाते हैं. इसके तहत हर हफ्ते अलग-अलग जगहों पर वह मेडिटेशन क्लास लेते हैं. मेडिटेशन स्टूडियो खोलने से पहले अगर आप भी मेडिटेशन सीख लें, तब आपके मुनाफे में बढ़ोतरी होगी.
2. कंसल्टेशन
हर व्यक्ति में कुछ खूबी होती है. अगर आपकी खूबी किसी की जरूरत है, तब आप भाग्यशाली हैं. आप अपनी खूबी का इस्तेमाल दूसरों को सलाह देने के लिए कर सकते हैं. अगर आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट हैं, जैसे – अकाउंट्स, कम्यूनिकेशन, विज्ञापन, विपणन आदि, तब आप कंसल्टेंसी फर्म खोल कर अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. क्वालिटी टेस्टिंग
सॉफ्टवेयर कंपनियां क्वालिटी टेस्ट करने वाले लोगों की तलाश करती रहती हैं. वह ऐसे लोगों को खोजती हैं, जो उनके लिए यह काम करें. इस तरह का काम आप घर बैठे कर सकते हैं. अगर आप इसे व्यवस्थित रूप देना चाहते हैं, तब आपको क्वालिटी टेस्टिंग के लिए एक्पर्ट रखने चाहिए और खुद क्लायंट की तलाश करनी चाहिए. इससे आपका व्यापार बढ़ेगा और आय में भी इजाफा होगा. इसे कम पूंजी में भी शुरू किया जा सकता है.
4. ऑनलाइन रिसर्च
गूगल पर हर सवाल का जवाब मिल जाता है, फिर भी कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब गूगल के पास भी नहीं. इस तरह के सवालों से बड़े कारपोरेट वकीलों से लेकर एकेडमिशियन तक जूझते रहते हैं. अगर आप में रिसर्च करने का धैर्य है, तब आपके पास इस तरह के काम की कमी नहीं होगी. आपको अपनी मार्केटिं्ग शुरू कर देनी चाहिए.
5. वर्चुअल असिस्टेंट
आज सबसे कमी समय की है. हमारे पास खुद के लिए समय नहीं है. समय नहीं रहने के चलते जो काम हम नहीं कर सकते हैं, वह काम करके आप पैसे कमा सकते हैं. जैसे – बच्चे के जन्मदिन की पार्टी, शादी की वर्षगांठ की पार्टी की तैयारी में मदद करने का काम भी शुरू किया जा सकता है. इसमें निवेश जोरा और शुरू में आपकी एक-दो पार्टियां सफल हो जाती हैं तब आपके पास काम की कमी कभी नहीं रहेगी. जरूरत सिर्फ एक अच्छे शुरुआत की है.
6. कॉरपोरेट क्लीनिंग सर्विस
यह एक ऐसा काम है, जिसे आप खुद शुरू कर सकते हैं या किसी को हायर कर करवा सकते हैं. इस काम को शुरू करने के लिए पूंजी की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि आप कितना बिजनेस ला पाते हैं. अगर यह काम चल निकला, तब आगे काम मिलने में दिक्कत नहीं होगी.
7. लॉन केयर
यह काम सिर्फ टीनएजर्स का नहीं है. लॉन या पार्कों की देखभाल को एक बड़े बिजनेस के रूप में विकसित किया जा सकता है. लॉन या पार्कों को गरमी और बरसात में सबसे अधिक देखभाल की जरूरत पड़ती है. इस काम में माली से लेकर स्वीपर तक की जरूरत पड़ती है. ग्रास कटर जैसे उपकरण खरीदने पड़ेंगे. इस काम को शुरू करने के लिए बहुत पैसे की जरूरत नहीं है. इसके लिए सबसे पहली जरूरत है काम को व्यवस्थित रूप देने की, तभी नया काम मिलेगा और मुनाफा होगा.
8. घर के खाने की सप्लाई
अगर आप पाक कला में माहिर हैं तब आप छोटी पार्टियों में कैटरिंग का काम भी शुरू कर सकते हैं. इसमें आप घर का बना केक -पेस्ट्री से लेकर आइसक्रीम तक सप्लाई कर सकते हैं. इस काम को आगे बढ़ाने के लिए शुरुआत अच्छी होनी जरूरी है. अगर शुरुआत ठीक हुई तब काम की कमी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें