मशहूर टीवी सीरियल बालिका वधू में आनंदी का किरादर निभानेवाली प्रत्युषा बैनर्जी की मौत हो गई है.
पुलिस का कहना है कि उनका मृत शरीर उनके गोरेगांव स्थित फ़्लैट से मिला.
उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वो 24 साल की थीं. बालिका वधू के अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया था.
वे बिग बॉस समेत कई रियालिटी शो का भी हिस्सा रही थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)