पेरिस हमलों के संदिग्ध सालाह अब्देसलाम के भाई का कहना है कि अब्देसलाम ने ख़ुद को इसलिए नहीं उड़ाया कि वो लोगों की जान बचाना चाहता था.
मोहम्मद अब्देसलाम ने बेल्जियम की एक जेल में सालाह से मुलाकात के बाद एक फ्रेंच टीवी चैनल से बातचीत में ये बात कही.
सालाह ने उन्हें बताया, "अगर मैं ख़ुद को उड़ा लेता तो और बहुत सारे लोग मारे जाते. सौभाग्य से मैंने ऐसा नहीं किया."
पेरिस में 13 नवंबर 2015 को एक कंसर्ट हॉल, एक स्टेडियम, रेस्त्रों और बारों पर हमले में 130 लोग मारे गए थे.
सालाह अब्देसलाम को पिछले महीने ब्रसेल्स में गिरफ़्तार किया गया. उसे ब्रसेल्स में धमाकों से चार दिन पहले गिरफ़्तार किया गया जिनमें 32 लोग मारे गए थे.
पुलिस का मानना है कि दोनों शहरों में हुए हमलों के पीछे एक ही गिरोह का हाथ है.
सालाह अब्देसलाम का जन्म बेल्जियम में हुआ था और वो एक फ्रांसीसी नागरिक हैं. चार महीनों से वो ब्रसेल्स में छिपे हुए थे.
गिरफ़्तारी के बाद सालाह अब्देसलाम से पेरिस हमले में कथित भूमिका को लेकर शुरुआती पूछताछ हुई है और अब उसे फ्रांस प्रत्यर्पित किया जाना है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)