11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल ने माना-स्टिंग का वीडियो गलत नहीं, नेताओं ने लिये थे पैसे

स्टिंग के वीडियो में दिखे हैं कई प्रमुख नेता सुदीप बनर्जी ने कहा- पार्टी फंड में रुपये लिये गये कोलकाता : वेब पोर्टल नारद न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन को फर्जी व विरोधी पार्टियों की साजिश बताने वाली तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को स्वीकार कर लिया कि उसके मंत्री, सांसद और नेताओं ने रुपये लिये हैं. […]

स्टिंग के वीडियो में दिखे हैं कई प्रमुख नेता
सुदीप बनर्जी ने कहा- पार्टी फंड में रुपये लिये गये
कोलकाता : वेब पोर्टल नारद न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन को फर्जी व विरोधी पार्टियों की साजिश बताने वाली तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को स्वीकार कर लिया कि उसके मंत्री, सांसद और नेताओं ने रुपये लिये हैं.
शनिवार को तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में संसद में तृणमूल के मुख्य सचेतक सुदीप बनर्जी ने कहा कि पार्टी नेताओं ने जो रुपये लिये हैं, वह सही घटना है. रुपये तो लिये गये हैं, लेकिन यह रुपये उन लोगों ने अपने निजी लाभ के लिए नहीं, बल्कि डोनेशन के तहत लिये हैं. हालांकि किस मद में यह डोनेशन (दान) लिया गया है, पहले तो इस संबंध में उन्होंने स्पष्ट नहीं किया. लेकिन बाद में कहा कि यह पार्टी फंड के लिए था. लेकिन पार्टी फंड को मिलनेवाली राशि नेताओं के अलावा पुलिस का अधिकारी कैसे ले सकता है, यह पूछे जाने पर उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
क्या है मामला: चार मार्च को नारद न्यूज ने तृणमूल कांग्रेस के कुछ सासंदों, मंत्रियों और अन्य नेताओं के स्टिंग ऑपरेशन का वीिडयो जारी किया था. उन्हें एक काल्पनिक कंपनी ‘इम्पेक्स कंसल्टेंसी’ के लिए लामबंदी करने के बदले में नकदी स्वीकार करते दिखाया गया था. तृणमूल सांसद मुकुल राय, सौगत राय, सुलतान अहमद, काकोली घोष दस्तीदार, शुभेंदु अधिकारी, प्रसून बनर्जी, राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम, सुब्रत मुखर्जी, पूर्व मंत्री मदन मित्रा, मेयर शोभन चटर्जी, विधायक इकबाल अहमद, तृणमूल नेता करण शर्मा, सुजय कृष्णा व पुलिस अधिकारी एमएस मिर्जा पर रुपये लेने का आरोप लगाया गया था.
इस वीडियो के जारी होने के बाद राज्य की राजनीति में तूफान आ गया. तृणमूल नेता मुकुल राय ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया था. यही नहीं, पार्टी ने नारद न्यूज पर मुकदमा करने की धमकी दी थी. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने भी स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो को फर्जी बताया था.
हालांकि इसकी जांच कराने से इनकार कर दिया. लेकिन शुक्रवार को हाइकोर्ट में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वकील व सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा था कि नेता, मंत्री व सांसदों ने रुपये लिये हैं, लेकिन यह रुपये डोनेशन के तौर पर लिये गये हैं. वकील कल्याण बनर्जी के इस बयान पर सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर ही उन्होंने ऐसा कहा. इससे यह स्पष्ट हो गया कि स्टिंग ऑपरेशन सही है और जिन-जिन लाेगों काे रुपये लेते हुए दिखाया गया है, उन्होंने रुपये लिये हैं.
दिनेश त्रिवेदी से तृणमूल ने मांगा जवाब
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने वेब पोर्टल नारद न्यूज के स्टिंग पर पार्टी सांसद दिनेश त्रिवेदी के बयान को काफी गंभीरता से लिया है. पार्टी ने उनसे जवाब तलब किया है. तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने शनिवार को कहा कि त्रिवेदी का बयान, उनकी व्यक्तिगत राय है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों कहा, इस संबंध में उनसे जवाब मांगा गया है.
बंद्योपाध्याय ने बताया कि शनिवार को उन्होंने दो बार फोन पर उनसे बात की है. गौरतलब है कि शुक्रवार को पूर्व रेल मंत्री व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने कहा था कि वीडियो फुटेज में जिन विधायकों व सांसदों को घूस लेते हुए दिखाया गया है, जब तक उन पर लगे आरोप खारिज नहीं हो जाते हैं, तब तक उन्हें घर पर ही बैठे रहना चाहिए. उन्होंने कहा था कि यदि वह पार्टी अध्यक्ष होते, तो वह साफ कहते कि जब तक आप निर्दोष साबितनहीं जायें, तब-तक आप घर पर ही बैठें. यह पूछे जाने पर कि क्या इन सांसदों व विधायकों को पार्टी से निकाल देना चाहिए, त्रिवेदी ने कहा था कि यदि पार्टी के आरोपी सांसद व विधायक यह समझते हैं कि उन लोगों ने कुछ नहीं किया है, तो उन्हें जांच की मांग करनी चाहिए.
शनिवार को तृणमूल कांग्रेस ने यह तो स्वीकार कर लिया कि पार्टी नेताओं ने रुपये लिये थे, लेकिन साथ ही सांसद दिनेश त्रिवेदी को भी इस प्रकार के बयान देने के संबंध में जवाब-तलब किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें