13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुझाव देने से पहले यह जान लें

– दक्षा वैदकर – जब भी हम किसी निर्णय को लेने में खुद को उलझा हुआ महसूस करते हैं, तो हम लोगों से बात करते हैं, उनसे सुझाव लेते हैं. सुझाव लेने-देने का काम हम सभी करते हैं. स्टूडेंट्स अपने टीचर्स से लेते हैं, बच्चे अपने पैरेंट्स व दोस्तों से लेते हैं, पति-पत्नी एक-दूसरे से […]

– दक्षा वैदकर –

जब भी हम किसी निर्णय को लेने में खुद को उलझा हुआ महसूस करते हैं, तो हम लोगों से बात करते हैं, उनसे सुझाव लेते हैं. सुझाव लेने-देने का काम हम सभी करते हैं. स्टूडेंट्स अपने टीचर्स से लेते हैं, बच्चे अपने पैरेंट्स व दोस्तों से लेते हैं, पति-पत्नी एक-दूसरे से लेते हैं.

बहुत कम ही ऐसे लोग हैं, जो सुझाव और निर्णय में अंतर नहीं कर पाते. कई बार हम दूसरों से सुझाव की जगह निर्णय ही मांग लेते हैं. हालांकि, इस तरह की गलती अकसर दोनों ही पक्ष करते हैं.

गलत इनसान से सुझाव लेनेवाले लोग तो गलत होते ही हैं, कई बार सुझाव देनेवाले भी गलत होते हैं. सुझाव देनेवाले लोगों को भी हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जब कोई आपके पास किसी समस्या को लेकर आता है, तो उसे केवल सुझाव ही दें, उस समस्या से संबंधित अपना निर्णय न सुनाएं.

एक युवा ने मुझे इमेल में लिखा कि वह सिंगर बनना चाहता है और पिताजी कहते हैं कि मैं अच्छा सिंगर नहीं हूं. वे कहते हैं कि तुम पढ़ाई में ध्यान दो. आप ही मुझे बताएं कि मैं किस कैरियर को चुनूं?

दोस्तों, सीधी-सी बात है कि इस तरह के सवाल का जवाब हम नहीं दे सकते. क्योंकि हम निर्णय कोई भी सुना दें, रास्ते पर तो उस युवक को ही चलना होगा. कैरियर अगर खराब हुआ, तो वह उसका ही होगा. इस तरह के सवालों पर आप भी बिल्कुल निर्णय न सुनाएं, यही समझदारी है.

हां, आप अपना सुझाव दे सकते हैं. उन्हें कैरियर की खूबियां व कमियां बता सकते हैं. कई बार लोग मन ही मन बहुत अच्छा महसूस करते हैं, जब कोई उनसे सुझाव मांगने आता है. उन्हें भीतर से समझदार, पावरफुल, एक्सपर्ट होने का अहसास होता है. इसी प्रभाव में आकर वे सीधे कह देते हैं कि ‘मैं तो कहता हूं कि तुम्हें सिंगर बनना चाहिए. बड़ों का तो काम ही है टोका-टाकी. तुम तो अपने मन की सुनो.

दोस्त तुम बैग पैक करो और सिंगर बनने के लिए सीधे मुंबई चले जाओ..’ ऐसे सुझाव देनेवाले और लेनेवाले दोनों व्यक्ति मूर्ख होते हैं. किसी ने बहुत अच्छी बात कही है, ‘अपनी जिंदगी के निर्णय ऐसे लोगों के सुझाव पर न लें, जिन पर उस निर्णय का कोई असर नहीं पड़नेवाला.’

बात पते की..

– सुझाव देने से पहले सामनेवाले को बता दें कि यह केवल सुझाव है. निर्णय आपको खुद लेना है. अच्छे-बुरे परिणाम के जिम्मेवार आप खुद होंगे.

– सुझाव किसी भी व्यक्ति से न लें. उस क्षेत्र के विशेषज्ञ से लें, उन लोगों से लें, जिन पर आपके निर्णय का असर होनेवाला है, जो आपके साथ लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें