दुर्गापुर : दुर्गापुर के कांकसा अंचल स्थित हाटतल्ला इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा माकपा के बैनर जला दिये जाने से इलाके में उत्तेजना का माहौल देखा गया. घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
डीवाइएफआई नेता देवाशीष गांगुली ने बताया कि सुदीप्त गुप्त की स्मरण सभा के लिए हाट तल्ला इलाके में बैनर लगाये गये थे, लेकिन सभा के एक दिन पहले ही तृणमूल के गुंडों ने बैनर में आग लगा दी.
इस घटना के संदर्भ में तृणमूल के युवा नेता पल्लव बनर्जी ने कहा कि इसमें तृणमूल का कोई हाथ नहीं है. पंचायत चुनाव के पहले लोकप्रियता पाने के लिए माकपा इस तरह के आरोप लगा रही है.