अक्सर जब हम किसी अपने से मिलते या बिछड़ते हैं तो भावुक हो जाते हैं. अगर कोई मित्र बहुत दिनों बाद मिले तो हम उसे खुशी से गले लगा लेते हैं. पर यदि कोई अपना बिछड़ जाए तो रोते-बिलखते हैं.
पर क्या आपने कभी सोचा है कि जानवरों में भावुकता पाई जाती है या नहीं? क्या कुत्ते-बिल्ली भी भावनाओं में बहते हैं? बड़े से हाथी और छोटी सी चींटी भी भावुक होते हैं? हाल हीं में अमेरिका के विलियम एंड मेरी कॉलेज में मानव विज्ञान की प्रोफेसर, बारबरा जे किंग ने इस विषय पर पड़ताल की. जिसका जिक्र उन्होंने अपनी नई किताब ‘हाउ एनीमल्स ग्रीव’ किया है. बारबरा के अनुसार वैसे तो सभी जानवरों में भावुकता होती है. पर विशालकाय हाथी दुख व्यक्त करने वाले जानवरों में सबसे ज्यादा भावुक होते हैं.
जब एक हाथी के एक शव को रेत में छोड़ दिया गया, तो हाथियों के पाँच अलग-अलग परिवार उस हाथी के शव के पास आए और उन्होंने अलग-अलग तरीके से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. किसी ने हाथी के शव के चारों ओर घूमकर, तो किसी ने मरे हुए हाथी की हड्डियां अपनी सूंड़ पर उठाकर दु्ख व्यक्त किया. बारबरा के मुताबिक उन्होंने दो ऐसी बिल्लियों का भी अध्ययन किया जो बहनें थी और एक के मर जाने पर दूसरे ने लम्बे समय तक उसके शव को नहीं छोड़ा. हालांकि वह यह नहीं मानती कि जानवर भी इंसानों की तरह ही शोक व्यक्त करते हैं.