पाकिस्तान के लाहौर प्रांत का एक ग़रीब इलाक़ा चोलिस्तान मोटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाने लगा है.
इस रेगिस्तानी इलाक़े में पिछले एक दशक से कार रैली हो रही है जिसमें पूरे पाकिस्तान से मोटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी जुटते हैं. तीन दिनों की इस रैली को देखने के लिए हज़ारों लोग जमा होते हैं.