भारत प्रशासित कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.
चौकीबल में शुक्रवार रात से जारी मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी मारे गए जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं और इनमें एक अधिकारी भी है.
सेना के प्रवक्ता कर्नल एनएन जोशी ने बीबीसी को बताया "इस मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मार गए हैं, जबकि हमारे दो जवान भी शहीद हो गए हैं. इसके अलावा दो जवान और एक अफसर घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.”
मारे गए चरमपंथियों की अब तक शिनाख़्त नहीं हो पाई है. इलाके में सेना और पुलिस का तलाशी अभियान जारी है.
सेना और पुलिस को शुक्रवार रात चौकीबल इलाक़े में चरमपंथियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया था.
सेना का कहना है कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि मारे गए चरमपंथी किस गुट के थे.
इलाके में सेना और पुलिस की टुकड़ियां तैनात कर दी गई हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)