13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशाल-शेखर जोड़ी के विशाल बने एक्टर

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिंदी के लिए बॉलीवुड में एक तरफ कई अभिनेताओं पर गाना गाने का सुरूर चढ़ा है, तो दूसरी तरफ़ कई संगीतकार और गायक अभिनेता बनने का मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं. किशोर कुमार से लेकर हिमेश रेशमिया तक के नाम तो पहले से ही इस सूची में थे लेकिन अब […]

Undefined
विशाल-शेखर जोड़ी के विशाल बने एक्टर 4

बॉलीवुड में एक तरफ कई अभिनेताओं पर गाना गाने का सुरूर चढ़ा है, तो दूसरी तरफ़ कई संगीतकार और गायक अभिनेता बनने का मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं.

किशोर कुमार से लेकर हिमेश रेशमिया तक के नाम तो पहले से ही इस सूची में थे लेकिन अब संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर के शेखर भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं.

19 फरवरी को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘नीरजा’ से शेखर रवजिआनी अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं.

बीबीसी को शेखर ने बताया, "संगीत,अभिनय और पेंटिंग एक कला है जो आप को अभिव्यक्ति का मौक़ा देती है, फ़िलहाल अभिनय मेरे लिए नया है और मैं इसका आनंद लेना चाहता हूं."

Undefined
विशाल-शेखर जोड़ी के विशाल बने एक्टर 5

शेखर से पहले भी कई गायक और संगीतकार अभिनय में अपना हाथ आज़मा चुके हैं.

वर्ष 2007 में आई फ़िल्म ‘आप का सुरूर’ में संगीतकार से अभिनेता बने हिमेश रेशमिया अब तक नौ फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फ़िल्म ‘तेरा सुरूर’ का ट्रेलर भी रिलीज़ किया.

हिमेश से पहले भी मशहूर गायक सोनू निगम ‘लव इन नेपाल’ और ‘जानी दुश्मन’ जैसी कई फ़िल्मों में अभिनय कर चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें और उनकी फ़िल्मों को बॉक्स ऑफिस पर निराशा ही हाथ लगी.

बॉलीवुड के चर्चित पॉप सिंगर हनी सिंह भी पंजाबी फ़िल्मों के साथ-साथ वर्ष 2014 में आई बॉलीवुड फ़िल्म ‘द एक्सपोज़’ में अभिनय कर चुके हैं लेकिन उन्हें भी अभी तक सफलता नहीं मिली है.

Undefined
विशाल-शेखर जोड़ी के विशाल बने एक्टर 6

संगीतकार से अभिनेता बनने वालों में किशोर कुमार ही एक एसे अभिनेता थे जो संगीत के साथ अभिनय में भी सफल रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें